The situation is not bad,
The situation is not bad,
We create status.
Leave in doubts
Surrounded in darkness
The darkness of moonless
Seems light dark.
No courage to face problems,
No control on wants.
No shortage of skills,
Not interested in working,
Aimlessly wandering in the
world of elusive dreams.
Blame goes to fate.
No courage to work effortlessly
Thinking that is their renunciation.
Not interested in socializing
Saying the world is a museum.
स्थिति बुरी भली नहीं,
हम बनाते स्थिति।
संशय की अन्धेरी,
कोठरी में उल्झे उलझे रहते ।
अमावस की घनी अँधेरी,
रात भी लगती हल्की अँधियारी।
अभिलाषाओं पर नियन्त्रण नही
परेशानियों का सामना करना पसन्द नहीं।
कौशल्य की कमी नहीं,
संशय से निकलना मुश्किल।
काम करने में रुचि नहीं,
कहते हमें ज़रूरत नहीं।
मायावी स्वप्नों की
दुनिया में विचरते,
कहते हम हैं तक़दीर मारे।
पुरुषार्थ से घबराते,
कहते हम संतुष्ट हैं।
मिलने जुलने में रुचि नहीं,
कहते दुनिया अजायबघर है।
By Durga H Periwal
30.8.2020