Monday 17 August 2020

Someone told me that

 

  • Someone told me that 

Someone told me that 

He has no time to complaint.

There is no time to do it either. 

People mention we listen 

to many people patiently. 

I told them his elderly 

parents need attention 

He heard peacefully, 

Long breaths but Did not show interest.

No feeling for parents in his heart

Lack of reverence or no time.

In his heart he was thinking

 to fulfilment of aspirations.

Seeing his mental state 

I could not resist flame of sorrow 

began to erupt inside me.

I was thinking that humans 

pressurised to fulfilment of their desires 

and that is their priorities. 

Parental trust is also blind. 

They couldn't believe that their children 

are unwilling to take care of them.

किसीने कहा हमें शिकायत 

करने का भी वक़्त नहीं मिलता।

लोग ज़िक्र तो करते हैं लेकिन 

बहुतों का हम सुन लेते हैं सब्र से।

उन्हें बताया उनके बुज़ुर्ग माता पिता 

की  स्थिति के बारे मे, शान्ति से सुना उन्होंने,

लम्बी श्वॉस ली किन्तु तनिक भी 

दिलचस्पी नहीं दिखायी।

लगता है उनके हृदय में 

अपने माता पिता के लिये 

श्रद्धा या समय का अभाव,

और हृदय में सिर्फ़ अपनी 

आकांक्षाओं की पूर्ति का चिन्तन।

उनकी मानसिक दशा देख कर 

मैं अपने आपको रोक सकी 

मेरे अन्दर दुख की ज्वाला भभकने लगी।

मैं सोच रही थी इन्सान अपनी 

इच्छाओं को सर्वोपरि समझता है

और अपना विवेक खो देता है।

माता पिता का विश्वास भी अन्धा होता है 

वे विश्वास नहीं करते कि उनके बच्चे 

उनकी देखभाल करने में रुचि नहीं रखते।

By Durga H Periwal

15.8.2020 


I am looking at the open sky

 

 I am looking at the open sky 

I am looking at the open sky 

Lightning is striking.

Like burning thousand volts of bulb.

In the black dark night.

Lighting showing lustre of its flame

Neither the net of stars nor the 

crowd of clouds is in the sky, 

Anxiously I am  watching horrified 

lighting from my bedroom.

देख रही हूँ खुले आसमान पर 

बिजली कड़क रही है जैसे जल

रहा हजारों वाल्ट का बल्ब 

काली अन्धेरी रात में दिखा रहा

अपना जलवा! आसमान के प्रांगण 

में न सितारों का जाल न घटाओं 

की भीड़ चिन्तित मैं अपने शयन कक्ष

से भयाकुल झॉक रही नजर लगाये।

Durga H Periwal

17.8.2020