Philanthropists
Philanthropists
The sun does not use energy
Rivers do not drink water.
Trees do not eat fruits .
The clouds do not eat the crop.
Wealth is not to satisfy self ego
But to help humanity.
Philanthropists use their wealth
for the welfare for the creation.
They provide food for the hungry.
Homes for homeless.
Hospitals and laboratories for sick people.
Philanthropists creates research centers
Schools Universities Training centers
Elemental education for the youth.
It is not necessary to help with money only
But help can be given with Time, Ideas,
Services or Knowledge.
Entrepreneurship and philanthropy
can work together like sun give its
energy everyday nevertheless
do not reduce its energy.
By giving wealth or knowledge is not reduced.
सूर्य स्वयं नहीं करता ऊर्जा का उपयोग ।
नदियाँ पानी नहीं पीती स्वयं।
पेड़ फल नहीं खाते स्वयं।
बादल नहीं खाते फ़सल।
परोपकारी जरूरतमंदों के लिए
करते अर्जित धन का उपयोग।
धन आत्म-अहंकार को संतुष्ट
करने के लिए नहीं करते अर्जन ,
बल्कि बेघर और बीमारों के बनते सहायक।
भूखों के लिये करते खाने का प्रबन्ध
मानव कल्याण के लिये सब तरह के साधन
जुटाने का करते प्रयास।
युवाओं के लिए मौलिक शिक्षा के खोलते केन्द्र।
विश्वविद्यालय और पाठशालाओं का करते निर्माण।
अस्पताल और अनेक अनुसंधान केन्द्र का करते निर्माण ।
केवल पैसे से ही मदद करना नहीं आवश्यक।
मदद के लिये समय, सुविचार, शरीर से सेवा
और सब तरह का ज्ञान कर सकते प्रदान।
उद्यम और परोपकार का एक साथ चल सकता है काम
जैसे सूर्य देता है ऊर्जा हर रोज
फिर भी उसकी ऊर्जा नहीं होती कम।
वैसे ही धन या ज्ञान देने से नहीं होता कम।
By Durga H Periwal
2022-5-11