Numerous stars flutter
Numerous stars flutter
in the blue sky.
Unmatched waves dancing tirelessly
in the ocean floor.
Similarly in our mind and body
unrestricted thoughts flow.
Many rivers come
from top of the mountains.
Flowing, buzzing, thundering
in the world forgets their entity
and end up in the ocean waters.
See attitude of the trees
they do not get heat up
By the sun's heat In the climax of summer
Trees do not get perturbed.
They control their emotions.
They provide comfort to travelers.
While anxiously waiting for rains.
The tree murmur and request us
please do not cut us you are our care taker
We are proud of you. You have given us name,
you are our protector, Others are our destroyers.
Birds tell us we flutter and fly high in the sky
but can not make our home in the sky.
We make our nest on the trees or on the ground.
Birds keep our environment clean and neat.
They entertain us
We love them.
गगन मंडल में असंख्य मनहर
झिलमिल करते तारे।
सागर पटल में अथक
नृत्य करती बेमिसाल लहरें।
मानव तन मन में विविध
विचारों की बहती धाराएँ
उथल पुथल करतीं बेरोक
टोक मचलती हृदय हमारे।
अनेक नदियॉ ज़ोर शोर से
आतीं पर्वत शिखरों से,
कोसों बहतीं, गुँजती,
घन नाद करती विश्व कुहर में
उन्मद गति से कर विस्मृत अपना अस्तित्व
जा मिलती अनन्त में।
सहनशक्ति देखो वृक्षों की,
सूर्य की तपन से तपते उह नहीं करते,
हमें बचाते धूप से देते
ठंढी छाया स्वयं तपते रहते उष्मा में।
संतुलित रहते वर्षा का करते इन्तज़ार।
हम भी सीखें रहना इनसे समरसता में।
ईश्वर का वरदान है पेड़ हमारी जान है
हम वृक्ष लगाते बड़ी शानसे
रक्षा करते इत्मिनान से
काटता बेदर्दी से कुल्हाड़ी से
वृक्ष कहते मत काटो हमें
हम तो तुम्हारी मान जान शान हैं।
तुम्हीं ने हमें नाम दिया
तुम तो हमारे रक्षक हो,
हमारे भक्षक अनेक हैं।
उडु़गन उड़ते अम्बर में अपार,
दरखते वातावरण को सुथरा स्वच्छ।
परिन्दे बताते हमें, हम आसमान में
उड़ते बुलन्दियों पर हैं ज़रूर
किन्तु बनाते घरौंदा पृथ्वी पर हम
आसमान में घर नहीं बना सकते।
By Durga H Periwal
26.10.2020