Wednesday, 12 May 2021

Magnificent Dawn

 Magnificent Dawn 

Magnificent Dawn 

Morning glory is

the best part of the day.

The rising sun is up

The sky is blue, below

the dawn is ahead.

The morning breeze is blowing 

Swing spreads perfume

All over whither fearlessly.

I am looking around

Trying to understand.

What is happening 

around me right now.

There is a Hindu temple near by 

Clanking sound come 

from the temple bells.

Soothing ecstatic hymes 

Sung by the devotees.

They are Playing flute,drums 

and conch shells.

The ultimate in melody

Radha's lamentation with joy

Hearing sarcough,Lord Krishna  said

"Why Radha mourns I am with her every moment. "

Unique knotted flower garlands offered 

by the devotees showing their love respect 

Performing prayers with both folded hands.

There is a spark in worshiping people.

Devotees worshiped with chant mantras

Awakening to humans

Stay grateful The God again

Sent beautiful gift of sun rays

Brought the fabulous golden sheet 

The sky is all over shining.

The humans think with new morning 

we have to shape our planned day activities.

By playing bighorn sparrow,

Doing its duty towards humans

Whistle to wake them up  and thanking them

Humans are kind to birds to give food and water.

Rope trees and bushes to make their nests.

Those who are sleeping till the little bird

Morning raga(Bhairavi)whistle them  

"If you want to live joyous life, open your eyes

Enjoy morning glory.Open your eyelids

Now we flutter in the sky in search of food. 

Otherwise we are going to be late. 

We wish you we greet you dear Human."

अरुणोदय  का समय 

दिन का सबसे उत्तम हिस्सा। 

उदित हुआ सूरज ऊपर 

आसमान है नीला,नीचे 

दिन है अलबेला।    

झूमती झूलती खुशबू बिखेरती

जिधर चाहती निडर 

उड़ रही भोर की हवा।    

मैं चारों ओर देख रही ग़ौर से

समझने की कर रही चेष्टा ।

प्रयास मेरा सुनु पूरी लगन से,

इस वक्त क्या हो रहा मेरे आसपास।

अनुमान मेरा लगता किसी नज़दीक 

मन्दिर से घन्टों की ध्वनि के साथ 

शंख नगाड़े बजा रहे भक्त गण।

मधुर स्वर बंशी की धुन पर परम 

आनन्द से दर्शनार्थी गा रहे राधा का विलाप- 

सिसक सिसक कर बोले कान्हा-"

राधा तू क्यों करती विलाप 

मैं तो हर पल तेरे पास रे"।

भक्तों द्वारा अनोखी गूँथी हुई 

फूलों की माला की भेंट ईश्वर के सम्मान में। 

हस्त शिल्प कला के प्रदर्शन से 

दर्शनार्थियों का गद्गगद् हुआ हृदय। 

भक्तों ने मंत्रों के साथ पूजा की विधि की समाप्त। 

परमपिता परमेश्वर का कर रहे आभार प्रकट। 

सूरज की लालिमा छायी अखिल जगत 

में किरणों का मिला भव्य उपहार। 

हम जीव जगत हैं आभारी। 

शानदार सुनहरी चादर लाया सूर्य 

जगमग हुआ नील गगन।

इंसान नई सुबह के साथ सोचता है नये दिन की 

नियोजित गतिविधियों को देगा आकार ।

मनुष्यों के प्रति अपना कर्तव्य निभा रही है गौरैया। 

उन्हें बता रहीं हम दें रहीं आपको धन्यवाद और आशीर्वाद।

आप करुणावान हमें देते दाना पानी। 

वृक्ष झाड़ियॉ लगाते देते हमें आसरा। 

चिड़िया अब तक सो रहे मानवों को बगुल 

बजाकर सुना रही थी भैरवी। 

यदि आप जीवन का आनन्द लेना चाहते हैं, 

तो हे मानव! खोलो अपने नयन पलट कर देखो 

सूर्य देव की प्रभात फेरी। 

हमें दो विदा हमें तो दाना पानी की तलाश में 

फर्रफर्र आकाश मार्ग में अब उड़ना होगा।

By Durga H Periwal

2021-4-2

Right now decide principals of life.

Right now decide principals of life.


Right now decide principals of life.

Right now be good to self.

This moment is in our hand.

Right now decide always be right.   

Right now decide always  be truthful. 

Right now think good for everyone. 

Right now  think good intention is best.

Right now life is enjoyable next is unknown.

Right now is the best moment .

Right now be kind and  help others.

Right now think to be humble 

Right now try not to  be egoistic.

यही सही समय है जीवन के उसूल तय करें ।

यही सही क्षण है स्वयं  के लिए 

सही क्षण हैं अच्छा बने।

यह क्षण हमारे हाथ में है।

इसी क्षण तय करें जीवन में 

हमेशा सही फैसला करें।

फैसला हमेशा सच्चा फ़ैसला करें।

सभी के लिए अच्छा सोचें।

सबके लिये भलाई का सोचें 

अच्छा इरादा रखें।

सबसे अच्छा व्यवहार करें।

आनंदमय जीवन जियें,अगला क्षण अज्ञात है।

अभी सबसे अच्छा पल है।

इस क्षण तय करें सदा दयालु रहें।

यह हमारा है तय करें दूसरों की मदद करेंगे।

अभी तय करें हमेशा सबसे नम्र रहेंगे।

अहंकार को स्वयं से दूर रखेंगे। 

By Durga H Periwal

2021-2 -6


Hope Rising

 Hope Rising

Hope rising

Bring new desires.

Air tingling in the ears

you will become rags to riches

Work hard efficient in proper way.

Maintain inner honesty.

Do something.inspiring.

Hearing whisper 

Spirit is excited.

Intelligence is confirmed

Deep awakening.

This is the sign of progress.

Under the shadow 

Of love and caring

Animosity wipes away.

Life will Shine

Thoughts will surround you

Uncertainties come

Change is inevitable.

Always be courageous.

Keep distance from upheaval.

Keep confidence in your self.

Life will be well organized

And will lead comfortable way

उमड़ रही आशा

लिये नव अभिलाषा।

कान में वाद्य का प्रकम्पन 

कह गयी मरुद 

बनोगे खलक से मलक

शौर्य से कुछ कर गुजरो।

प्रेरणा मिली उत्साह वर्धक  

बचन सुन, बुद्धि हुई पुष्ट,

अन्तर जगा गहन विश्वास।

संकेत मिला प्रगति की सीढ़ी यह।

मृदुल ममता की कु़न्जी से 

खोलो सद्भावना का द्वार।

मिट जायेंगे वैर भाव।

जीवन रहेगा आलोकित

विचारों के मेघ उड़ रहे, 

अनन्त में जैसे प्रभंजन।  

सुख दुख आयेंगें अनेक

संवेदनाओं से अलग

परिवर्तन अपरिहार्य है।

हमेशा साहसी बनो

उथल-पुथल से दूरी बनाए रखें

अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए रखें

जीवन अच्छी तरह से व्यवस्थित होगा 

उतरदायित्व से नेतृत्व करेंगे।

By Durga H.Periwal

12.10.2019

Learnt from books of ancestors

 Learnt from books of ancestors

Learnt from books of ancestors

Be truthful throughout your life time

People will have confidence in you

Be peaceful in all situations

Be not stand any where near unrest .  

Be shining light  in darkness

Light inner lamp.

Be delightful and humble

Be generous not selfish 

Be alert not ignorant

Be skillful not careless

Be Spiritual do not boast.  

Enlighten your soul but do not show off.

Become famous be modest.  

Be wealthy not be egoistic.

Be distinguished but not inconspicuous

Enjoy high profile but be polite.

Be cautious we are temporary here 

Be good do good karma 

you will be remembered.

पूर्वजों की पुस्तक से सीखा

जीवन भर सच्चा रहें

लोगों का आप पर विश्वास बना रहेगा

सभी स्थितियों में शांतिपूर्ण रहें

जहां अशांति हो,वहां खड़े न हों।

अंधकार में प्रकाश हो

प्रकाश आंतरिक दीपक।

रमणीय और विनम्र बनें

स्वार्थी नहीं उदार बनें

सतर्क रहें अज्ञानी नहीं

लापरवाह न बनें

आध्यात्मिक बनो,घमंड मत करो।

अपनी आत्मा को प्रबुद्ध करो 

लेकिन दिखावा न करो।

प्रसिद्ध बनो विनयी रहो।

धनी बनो अहंकारी मत बनो।

प्रतिष्ठित रहो शिष्ट रहो।

उच्च पद का आनंद लो सम्भ्भ्रान्त रहो। 

सतर्क रहें हम यहाँ अस्थायी हैं

अच्छे कर्म करे लोग याद करेगें।  

By Durga H Periwal

2021//2/9

Life is not a competition ground

Life is not a competition ground

Life is not a competition ground

Each one of us  is on our own journey

Each one of us has own choice 

Own value and own capacity.

If we continuously compete 

With others become bitter

If we continuously compete 

With self become better.

Positive thinking positive attitude 

Attracts prosperity peace and joy.

Creativity is within us more we use more we get.

Do not be sad that roses have thorns 

Be happy thorns have roses.

Life has an echo what we send out  it comes back 

What we give it comes back to us.

What we sow we reap.

What we think about others so do we are. 

What we see in others so it is in us.

Never regret any thing happened in life 

It can not be changed undone or forgotten

So take it as lesson learned and move on.

Certainly life becomes beautiful when 

We become good to self as good to others.

Better not to waste time in explanation to people

They will understand what they want.

हमारा जीवन प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र नहीं,   

हम अपनी अपनी टिकट लेकर आए हैं।

हम में से हर एक की यात्रा का अलग कम्पार्टमेन्ट

अलग गाड़ी अलग प्लेटफ़ार्म अलग स्थान और 

अलग अवधि और यहॉ तक की अलग समय है निर्धारित ।

सबकी है अपनी अपनी पसंद।

हमारा मूल्य और स्वयं की क्षमता अलग।

अगर हम लगातार प्रतिस्पर्धा करते हैं दूसरों के साथ,

जीवन में कडुवाहट की बेल फैलेगी सब तरफ

अगर हम स्वयं के साथ करते हैं प्रतिस्पर्धा फल होगा मीठा।

सकारात्मक सोच सकारात्मक दृष्टिकोण

आकर्षित करती समृद्धि शांति और आनंद ।

रचनात्मकता हमारे अन्दर है निर्मित।

जितना अधिक हम प्रयोग करेंगे उतनी 

अधिक तीव्र होगी रचनात्मकता।

गुलाब के साथ कॉटों को देख हम होते व्यथित 

दुखी न हों कि गुलाब में कांटे होते हैं क्यों न हम 

सोचें कॉटों के साथ भी गुलाब रहते हैं खुश।

कहावत है जैसी करनी वैसी भरणी।

जीवन में जैसा व्यवहार हम औरों 

के साथ करते हैं वैसा हम पाते हैं।

हम जो देते हैं वह 

हमारे पास वापस आता लौटकर।

हम जो बोते है काटते है वही।

जैसी हमारी सोच 

वैसे ही सोचते हम औरों के लिये।

दूसरों को वैसी ही दृष्टि से 

हम देखते हैं जैसे हैं हम।

गत काल में जो घटित हुआ उसके 

अफ़सोस से क्या होगा हासिल।

बीती हुई किसी भी बात का 

कभी अफसोस न करें हम। 

कभी कभी विगत घटनाओं को 

भुलाना होता मुश्किल,

इसलिए पिछली भ्रान्ति से 

सबक लें हम और बढ़ें आगे ।

निश्चित रूप से जीवन सुंदर होगा हमारा।

स्वयं की प्रतियोगिता में,

हम दूसरों के समान ही अच्छे बन सकते हैं।

स्पष्टीकरण से हमारा 

बेशक़ीमती वक्त जाया न करें हम

बेहतर है हम अपनी कुशलता से 

अपने काम में गतिमान रहें।

लोगों को समझाना है अति मुश्किल,

वे वही समझना चाहते हैं जैसी उनकी बुद्धि। 

By Durga H Periwal 

2021-2-9 

Overcome adversity

 Overcome adversity

Overcome adversity 

And challenges , 

With bravery

Fight with courage. 

God helps them with smile.

Within every adversity 

Contains seeds of opportunity.

Adversity and challenge 

Tests our strength.

Gold heats up in the fire  

Then shines.

In life wisdom,efficiency,

Intelligence and feasibility 

Are important ingredients.

Our success depends on our actions.

Nothing depends on luck.

Our good behavior and 

Our philosophy is our "Kamdhenu"

Patience is our savior.

Tolerance and perseverance are our lives.

Stay away from doubts, 

Disaster will remain away from us.

Keep distance from blasphemy and praise.

Maintain strong thoughts.

The name will be high, 

The identity will be high, 

The progress will touch the sky.

प्रतिकूलता पर काबू पाएं

बहादुरी के साथ चुनौतियों से 

हिम्मत से लड़ें हम।

मुस्कुरा कर ईश्वर देता उनका साथ  

हर प्रतिकूलता में होते अवसर के बीज।

प्रतिकूलता और चुनौतियॉ हमारी  

दृढ़ता का करती परीक्षण।

सोना आग में तपता है फिर है चमकता ।

जीवन में ज्ञान,दक्षता, निपुणता 

कुशल व्यवहार हैंमहत्वपूर्ण तत्व।

हमारी सफलता हमारे 

कार्यों पर करती है निर्भर ।

बग़ैर संगी साथी भाग्य बिचारा 

अकेला कुछ नहीं कर सकता।

हमारा सदव्यवहार और

दर्शन है हमारा "कामधेनु"।

धैर्य हमारा तारणहार।

सहिष्णुता और दृढ़ता 

है हमारा जीवन ।

शंकाओं से दूर रहें हम 

विपदा हमसे दूर रहेगी।

निन्दा और प्रशंसा से  

बनाए रखें हम दूरी ।

अभिमान नहीं स्वाभिमान 

रहे साथ हमारे

छोटी सी गौरैया अपने 

श्रम और साहस से 

उड़ती कोसों दूर।

शक्तिमान हैं हम मानव

अपनी वीर्यता से सुख दुख 

का सागर कर सकते पार

प्रगति करेगें जीवन में।

नाम ऊँचा होगा,हमारा

पहचान छूएगी आसमान।

By Durga H Periwal

2021-2-11(FB)

Walk Walk walk

Walk Walk walk

Walk Walk walk

Will see the brilliance 

of the sun.

Will see shinning 

the Moon and the stars 

There will be light

Will see direction

Will face truth.

You will get enthusiasm.

Meet many travelers

Will stir your thoughts

Thoughts will change

Freedom will be with you

The world will change

Cracks will be seen

Open path new directions

New partners will meet

Let's walk walk walk

Power of your feet

Will realize strength

Clutter of mind will go away

Desperate mind will get rest

Will enjoy dance of the waves. 

Enjoy rattling of leaves

Listen unique music.

Bird fluttering

Will find out of your welfare

you will have 

immense pleasure

walk walk walk.  

चलते चलो चलते चलो 

चलते चलो चलते चलो।

सूरज की दमक मिलेगी,

चॉद की चमक मिलेगी,

उजाला प्रकाश मिलेगा,

दिशा का दर्शन होगा,

सत्य से सामना होगा,Walk Walk walk

उत्साह से मुलाक़ात होगी। 

बटोही मिलेंगे

हलचल मिलेगी

बिचार बदलेगें 

स्वतन्त्रता साथ रहेगी।  

दुनिया बदली सी लगेगी

दरार दिखेगी खड्डे दिखेगें

खुला मार्ग नयी दिशा

नये साथी मिलेगें।

चलते चलो चलते चलो,

अपने पॉवों की शक्ति 

का एहसास होगा।

विचारों की हलचल होगी शान्त। 

वीरान मन को मिलेगा आराम।

सागर की लहरो का देखोगे नृत्य

पतों की खड़खड़ाहट से 

सुनोगे अनोखा संगीत।

चिड़ियों की फड़फड़ाहट 

पूछेंगी तुम्हारा वृतान्त।

मोह लेंगीं तुम्हारा मन ।

By Durga H Periwal 

2021-2-13


Nothing has changed

Nothing has changed

Nothing has changed 

In the world for centuries.

Human body is designed 

Most complex.

No change in actions.

Body movements are the same.

No change in emotions desires

Anger, jealousy, greed,hatred.

No changes come  

In hinges on the spine

Bones are fragile

With age Joint gets stiff.

Blood flows continuously 

In the veins under the thin skin.

As the rivers flow outside,

Life stream flows inside us.

Deep connection of air and breath.

It is impossible to live without victuals. .

Life does not work without energy.

Two beautiful eyes are on the face

Could see the magnificent creation.

Thunder clusters in the outer world

Same way humans carry emotional 

Clouds loses balance of speech.

No change in origin form of the 

Universe since centuries.

The second part of the original 

form is different.

Old age brings inevitable

changes in living things.

Density of bones 

Weakens gets reduced.

Joints get Stiffness.

Skin gets wrinkles.

Muscles become weak.

Vision become weak.

Grip reduces.

The power of labor 

Becomes less.

The earth, mountains,

Forests, trees, animals,birds

Change come everywhere,

To everyone over time.

Nothing change since centuries 

This cycle goes on.

विश्व में कुछ नहीं बदला सदियों से।

मानव शरीर को सबसे 

जटिल बनाया गया है ।

शरीर की गतिविधियों में

नहीं आया कोई अन्तर।

रीढ़  की हड्डी पर टिका है ढॉचा

हड्डियॉ नाजुक होती है 

उम्र के साथ जोड़ों में आती अकड़न  

शरीर में पतली त्वचा के अन्दर 

नसों में निरन्तर बहता है ख़ून।

जैसे बाहर नदी बहती है,

वैसे ही पानी की नदी 

जीवन धारा बहती हमारे अन्दर।

हवा और श्वॉस का गहरा सम्बन्ध। 

पेय पदार्थ बिना जीना असम्भव।

उर्जा बिना चलता नहीं जीवन।

मुखमंडल पर टिके हैं सुन्दर से दो नयन

नयनों की ज्योत दर्शाती सृजन का सौन्दर्य

बाह्य जगत में बादलों का समूह करता गर्जन

मानवीय संवेदनाएँ होती कम

भावनाओं में बहकर खो देता संतुल

मूलरूप में नहीं कोई परिवर्तन 

मूल रूप का दूसरा भाग है विभिन्न

उम्र के साथ जीव जगत में आता अन्तर 

हड्डियों का घनत्व हो जाता कम। 

जोड़ों में अकड़न त्वचा में झुर्रियाँ

मांसपेशियां  हो जाती कमजोर।

परिश्रम की शक्ति हो जाती कम।  

समयोपरान्त पहाड़ नदी पृथ्वी वृक्ष

जानवर पक्षी सबमें उम्र लाता परिवर्तन।

कुछ नहीं बदला यह सिलसिला 

चल रहा सदियों से।

By Durga H Periwal

2021-2-16

A Baby is a messenger

A Baby is a messenger 

A Baby is a messenger 

of peace and love.

We are born innocent 

Polluted by advice receive

From the surrounding of well wishers.

When we are children we hardly

Think for our future. 

The day when we start thinking of our 

Future innocence fly in the wind.

The silence often is pure innocence.

Innocence is like polished armor; 

It adorns and defends.

The most sophisticated 

People are innocents.

Value of innocence we know when 

we lose innocence. 

One person's trauma is another 

Person's loss of innocence.

Consciousness of a innocent Person 

Is clear he doesn't have fear.

The most effective coquetry is innocence.

No matter what happens  

Want to keep my innocence alive.  

Sometimes your innocence 

Can change others.

I am not disappointed

That I am innocent.

Innocence is special gift from the God.

It is just like a philosopher's stone(पारस मणि)

शांति, प्रेम और मासूमियत की मूरत।

नवजात शिशु आता ईश्वर का ले संदेश।    

अन्तरात्मा कमल की तरह कोमल शुद्ध 

निर्दोष सरल और भोली उसकी सूरत।

जगत के समृद्ध सम्पन्न लोगों की सलाह

भोलेपन का कवर उतारने में होती सक्षम।

आसपास के लोगों से मिलता मशविरा

कैसे भविष्य को चमकायें दमकायें?

जब हम भविष्य के बारे में करने लगते 

प्रपन्ची चिन्तन,

मासूमियत पर लगाते शिष्टाचार 

सौजन्यता का रोगन।    

मौन अबोध शुद्ध सरल होता बेगुनाह।

मासूमियत सर्सर हवा में जाती उड़।    

अक्सर परिष्कृत व्यक्ति होते सरल और सज्जन।   

मासूमियत कॉप उठती आडम्बर के कवच से।     

एक व्यक्ति का आघात दूसरे व्यक्ति का

छीन लेती सरलता का परिधान। 

एक सरल व्यक्ति के व्यवहार से होता स्पष्ट ,

उसकी चेतना सचेत है उसे किसीसे भय नहीं।

सबसे प्रभावी हावभाव उसका सरलभाव। 

उसकी मासूमियत उसकी ढाल है ।

उसको जिंदा रखना उसकी है चाहत।

कभी-कभी उसका भोलापन दूसरों के 

अहंकारी स्वभाव को बदलने में होता कामयाब।

सरलता  ईश्वरीय देन है,सरल भाव है पारसमणि।     

By Durga H Periwal

2021-2-19


Saints are reticent.

Saints are reticent.

Saints are reticent.

They believe in intuition.

They have  control on 

Physical activities.

They do not trust the responses.

They keep restraint on emotions.

Not attached in worldly activities. 

Do not have passion for material things.

Their tendency is to live peacefully 

In quiet atmosphere.

They believe in equanimity.  

Silence would be their strength.

They are bright and wise.

Against exaggeration.

Believing in spiritualism.

Deep seated aversion to

Greed, jealousy and arrogance.

Saints trust in unseen power.

They enjoy self realization. 

They are aware of soul and spread

Pure love among the people.   

Always remain focused.

Most of their time they sit in meditation.

But they are aware of 

activities of the universe.

Their heart is filled with love.   

Just like water in the clouds.

Tact efficient proficient.

Sharing peace and harmony.

Away from ego, full of efficiency.

They are empowered and talented.

Saints are close to invisible power. 

Saints live in peace and are noble.

मितभाषी होते है संत।

अंतर्ज्ञान में रखते वे विश्वास।

शारीरिक गतिविधियों पर 

उनका रहता नियंन्त्रण।

प्रतिक्रियाओं पर उनको नहीं विश्वास। 

भावनाओं पर रखते वे संयम।

सांसारिक गतिविधियों में 

उनकी नहीं रुचि।

भौतिक चीजों में संतो की नहीं आसक्ति ।

मौनवाद उनका होता सबल।

प्रवृति उनकी स्वच्छ शांत उज्जवल  ।

अतिशयोक्ति के रहते खिलाफ।

अध्यात्मवाद में रखते विश्वास।   

काम क्रोध मद लोभ का करते विरोध।

अदृश्य शक्ति में रखते यक़ीन    

स्वानुभूति के अनुयायी।

प्रसन्नचित शांत रहना करते पसन्द। 

ध्यान केंद्रित करने में रहते सक्षम ।

ध्यानावस्था में बैठना करते पसन्द।

ब्रह्मांड की गतिविधियों से रहते अवगत  

प्यार का गागर छलकता उनके अन्दर।     

जैसे बादल में रहता जल।   

व्यवहार कुशल दक्ष।

बाँटते शांति सद्भाव।

ममता से दूर, क्षमता दक्षता से भरपूर।  

अज्ञात सुख शान्ति से उनका साक्षात्कार।   

भौतिक विश्व शांति से हैं पुरस्कृत। 

गतिविधियों से रहते मुक्त,

पाया सर्वश्रेष्ठ अंतर्ज्ञान

चिंता फ़िक्र मिटी पायी अनन्त शान्ति। 

शून्य से शून्य का हुआ साक्षात्कार।

पाया सर्वश्रेष्ठ अनन्त आनन्द।  

खोयी मादकता विकसित हुई सौम्यता।

By Durga H Periwal

2021-2-20

FATE

 FATE

FATE

We believe it or not so far 

The fate is the greatest mystery of life.

We are puppets in the hand of fate 

We do not see the strings 

Thus cannot change the fate.

We are captains of our souls

We can change our attitude.

Actions are seeds of our destiny

Every human being has right 

To decide his destiny.

We do not meet people by accident

They are meant to cross 

Our paths for a reason.

Have confidence in self 

Welcome them treat them well from heart.

I attach any importance to life

Life is a fate of uncertainty. 

Every moment uncertainty is there

Do not give too much attention.

Some times wrong choices brings 

Us to right places due to fate.  

Life can take new shape with our actions

Like morning star shines in the sky. 

Winners do not believe in fate 

Losers do not believe in destiny.

We are puppets of our fate.  

माने या न माने अब तक हमारी नसीब 

जीवन का है सबसे बड़ा रहस्य।

भाग्य के हाथ की हम हैं कठपुतली।

नहीं देख सकते हम संचालक के हाथों की डोर।

नहीं बदल सकते हम नसीब की दिशा।

हम अपनी आत्मा के कप्तान हैं ज़रूर,

बदल सकते हैं हम अपना दृष्टिकोण।

कर्म हमारे भाग्य के बीज हैं,

कार्य कृतियों की ज़िम्मेदारी है हमारी।

अपने भाग्य का फैसला करने के लिए।

हमारा अधिकार है भाग्य को सही दिशा ले जायें हम।

इत्तफ़ाक़ से हम संसार मे नहीं मिलते एक दूसरे से 

नसीब हमें एक  दूसरे से मिलाती है,

मिलने वाले हमें कर सकते हैं गुमराह,

कभी कभी नयी दिशा भी दिखा सकते हैं। 

सबके साथ व्यवहार हमारा हो उचित,

हृदय से करें सत्कार उनका, न लाये संशय मन में।

जीवन में अनिश्चतता व्यापक है निरन्तर।   

ग़लत व्यवहार का कोई महत्व नहीं।

समयान्तराल में हमारा ग़लत निर्णय 

भी हमें भाग्यवश सही स्थान देता है पहुँचा।  

हमारी कार्य कृतियॉ बदल सकती 

हैं जीवन की दिशा। 

जैसे समस्त आसमान में 

तारों का समूह हो जाता है लुप्त,

सिर्फ़ चमकता है सुबह का तारा ।

विजेता नहीं करते भाग्य पर विश्वास 

हारने वाले नहीं करते कर्म पर विश्वास। 

मन काहे होत उदास रे

तेरा व्यवहार तेरे हाथ रे।।

Kabeer says no one 

can change fate whatever 

effort you do.

करम करीना लिखि गया

अब कुछ लिखा न जाय

मासी घंटा न तिल बढ़े

कोटिक  करो उपाय।।

By Durga H Periwal

22-2-2021