Poverty exist until we know the contentment.
Poverty exist until we know the contentment.
Once we have satisfaction poverty cannot touch us.
Ocean have billions of waves but ocean is
not attached to any of them.
That is why ocean is always rich.
The Sky has billions of stars but
the sky has no infatuation with
any of the stars but sky always shines.
The wind blows unattached everywhere
that is why no one can stop wind.
गरीबी तब तक मौजूद है जब तक हम
संतोष को नहीं अपनाते।
एक बार जब हम हो जाते हैं संतुष्ट
गरीबी हमें छू नहीं सकती तब।
महासागर में लहरें हैं अपार
लेकिन उनमें से किसी में
तल्लीन नहीं महासागर।
इसलिए महा सागर हमेशा
रहता है समृद्ध।
आकाश में अरबों हैं तारे लेकिन
आकाश को किसी भी तारे से नहीं कोई लगाव,
किन्तु हर शाम चमकता दमकता है आसमान।
वायु हर दिशा बहती है अनासक्त
न किसीसे आसक्ति न किसीका बन्धन
स्वच्छन्द बहती है सर्र सर्र
न रोक न टोक रहती सदा स्वतन्त्र।
By Durga H Periwal
2022-6-14-