Sunday, 19 January 2020


(दर्दभरी सच्ची घटना )
एक मित्र से ऐसी घटना सुनी अन्दर से मेरी रुह काँप गयी। 
यह घटना पंजाब के किसी गाँव की है-एक बेटा प्लान करके 
विदेश से गाँव गया कुछ दिन आराम से रहने के बाद 
उसने माँ से कहा माँ इस बार मैं तुझे अपने साथ ले जाऊँगा
तू मेरे साथ अपने पोता पोती के साथ विदेश में आराम से रहेगी।
यहाँ का खेत जमीन मकान बेच कर पैसा मां बेटा साथ ले जायेंगे। 
मां ने बहुत सोचा विचारा राजी नहीं हुई
किन्तु बेटे के आग्रह के आगे ममता झुक गयी।
पासपोर्ट टिकटें सब कुछ तैयार हो गये। 
गर्वीली मां गाँव वालों से खुशी खुशी बिदा हो आयी।
मां अपने बेटे के साथ अमृतसर हवाई अड्डा पहुंची। 
थोड़ी देर के बाद बेटे ने मां से कहा तू यहां बैठ मैं सामान तुलवा कर आता हूँ।
मां को एक बैंच पर बिठाकर बेटा सामान लेकर चला गया।
घंटों बीत गये मां टकटकी लगाये देर रात तक बैठी बाट जोहती रही।
जब बेटा नही आया तब घबरायी मां ने एक कर्मचारी से पूछा
भाई मेरा बेटा मुझे यहाँ बैठा कर गया अभी तक नही आया कैसे खोजूँ?
कर्मचारी ने कहा माताजी हवाई जहाज तो सब चले गये
यहाँ कोई भी जाने वाला मुसाफिर नहीं है
शायद आपका बेटा आपको छोड़ कर चला गया-आप अपने घर जाओ।
तड़फती हुई मां ने कहा हाँ भाई किसी घर तो जाऊँगी———

Son mom is not a toy
When you wanted played
Otherwise put her aside.
When she was near you 
She had soft pleasant feelings
Inside her.
You were everything for her 
When you were born
She had maximum joy. 
She forgot her comforts
But you are busy in your excited world
Doing everything for your pleasure
To make you happy
No time for her.
She is age-stricken
 Needs your support.
Desperate due to struggle of life.
She had
Hilarious feelings
You were aromatic world to her 
 You were her glory
But you dwell in your dream world 
No time for her 
Even then she
Shower blessings on you
All time praying God to protect you
 From this tough world.

बेटा माँ नहीं आपका खिलौना 
जब चाहा खेल लिया
नहीं तो उसे एक तरफ रख दिया।
जब आप होते हैं उसके पास 
 कोमल सुखद भावनाएँ 
थिरकती उसके अंदर।
 सब कुछ हो आप उसके लिए
जब आप पैदा हुए थे 
अत्युत्तम आनन्द हुआ उसे।
 भूल गई वह अपना सुख आराम
सब कुछ न्यौछावर किया आप पर।
किन्तु आप व्यस्त हैं इतने
 अपनी अपनी स्वपनों की दैनिक दुनिया में हो  व्यस्त
आपको सफलता और मनोरंजन के अतिरिक्त
आपके पास नहीं वक्त।
माँ उम्र से त्रस्त है
  उसको आपका साथ समर्थन चाहिए।
जीवन के संघर्ष के कारण वह है हताश।
जब आप उसके पास होते
उल्लसित भावनाएँ पनपती उसके अन्दर
आप उसकी साहस हिम्मत और हो पराग 
आप उसकी महिमा हो।
 आप बिचरते अपनी सपनों की दुनिया में 
उस ममतामयी के लिये समय नहीं।
फिर भी सदा सर्वदा वह
आप पर आशीर्वादों की करती वरषात
 ईश्वर से करती बन्दना।
  इस दुर्गम दुनिया में आप रहें सही सलामत।
By Durga H Periwal





Welcome New Year 2020



Welcome New Year 2020
Happily say goodbye to year 2019
Start the new year with joy and happiness.
My best wishes on new year 2020
My dear family and friends
With prayers of Peace
“Peace Year”
Our every thought effects the world.
Love, peace joy and harmony,
Create paradise in this chaotic world.
Peace brings liberty and tranquility
In all circumstances peace bring
Positive emotions.
Peace is not ready made garment
It is our ability to handle conflict situations
In peaceful manner of day to day life
Peace love and humility are the
Possibility of all virtues
Justice and equanimity.
We should work courageously
It will bring happiness and prosperity.
Peace in the Space
Peace on the Earth
Peace in the Oceans
Peace in the Atmosphere
Peace in all the Forests
Peace in all the medicines
Peace in the universe
Peace in governments
Peace for Devas and Angles
Peace for demons
May we all being protected;
May we all being nourished.
May we all work together with peace;
Everywhere Peace Peace and Peace
Every one should be happy healthy wealthy and wise.
प्रिय मित्रों
स्वागत है नव वर्ष आपका।
खुशी खुशी विदा करें विगत वर्ष को,
शुभागमन करें नूतन वर्ष का हर्षोल्लास से।
नए साल 2020 पर मेरी शुभकामनाएं

मेरे प्यारे परिवार और मित्रों
शांति प्रार्थना के साथ शुरू करें हम नव वर्ष।
               "शांति वर्ष“
हमारा हर विचार दुनिया को प्रभावित करता है।
प्यार, शांति खुशी और सद्भाव से
अराजकता भरी दुनिया को स्वर्ग बनाएँ।
शांति से मिलती स्वतंत्रता और प्रोत्साहन।
सभी परिस्थितियों में शांति
सकारात्मक भावनाएं लाती है।
शांति तैयार वस्त्र नहीं है
यह संघर्ष की स्थितियों को
संभालने की हमारी क्षमता है।
शांति प्रेम,निपुणता और
विनम्रता का स्रोत है।
शान्ति में सब गुण समाये।
न्याय और समभाव शान्ति में।
विषम परिस्थितियों में
हिम्मत से पेश आएँ हम।
सुख समृद्धि सम्पन्नता
शान्ति सबका दामन चूमें।
अंतरिक्ष में शांति
पृथ्वी पर शांति
महासागरों में शांति
वायुमंडल में शांति
सभी जंगलों में शांति
सभी औषधियों में शांति
संम्पूर्ण ब्रह्मांड में शांति
अन्तर्राष्टृीय सरकारों में शांति
देव-देवियों और त्रिकोणों में शांति
राक्षसों के लिए शांति
हम सभी की रक्षा हो।
हम सभी का पोषण हो।
हम सब मिलकर शांति से काम करें।
हर जगह शांति शांति और शांति बनी रहे।
प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ प्रसन्न और बुद्धिमान हो।
सबका मंगल हो।
Durga H. Periwal
2020