Devoted personality (समर्पित व्यक्तित्व)
Devoted personality (समर्पित व्यक्तित्व)
With eternity and truth
Real happiness I saw on her face
She is lively and quiet active
She is devoted
She is immersed
She Is prudent
She Is decent
in her own style
She is crystal clear in her thoughts
She does not believe in melancholy.
She considers her difficulties part of life.
She is quite an individual and independent.
She has abundant capacity.
She is really what she is.
She is a reason by herself.
She is surrounded by ecstasy.
She tries very hard
to live down to earth.
She is respected everywhere.
She is not entangled into desires
She knows her existence will trouble her.
She wants to maintain
equilibrium in her life.
She is not excited.
She is not lamented.
अनंत काल और सत्य के साथ मैंने
उसके चेहरे पर वास्तविक खुशी देखी।
वह जीवंत है, शांत है सक्रिय है।
तत्पर है, तल्लीन है सत्चरित्र है।
स्वाधीन है शालीन है।
अपने ही अंदाज में वह स्पष्ट है
अपने विचारों में,
करती नहीं विश्वास उदासी में ।
अपनी कठिनाइयों को मानती
जीवन का अहम हिस्सा।
वह काफी व्यक्तिगत और है स्वतंत्र ।
उसकी क्षमता है प्रचुर!!
वास्तव में वह है प्रतिभाशाली।
वह है अपने आप में एक कारण
और परमानंद से है घिरी हुई।
संभवतः वह धरती पर नम्र रहने
का करती अथक प्रयास।
सबसे पाती है वह सम्मान।
वह नहीं उलझती इच्छाओं के जाल में,
वह जानती है अगर
वह इच्छाओं में रहेगी उलझी
उसका अस्तित्व होगा परेशान।
वह बनाए रखना चाहती है
अपने जीवन में संतुलन।
ज्यादा उत्साह नहीं उसमें
और नहीं ज्यादा शोक उसमें।
By Durga H Periwal
18.9.2020