Sunday 12 January 2020

Human mind swirls

Human mind swirls

Human mind swirls
Keeps jumping like a monkey.
Entangled in mind movements
We deviate from our purposes.
If we take our words
Like the hands of skilled potters
Make sweet gentle enlightening.
Like potter filling water and mashing
Hard dry soil with calmness and patience
Gives different shapes and sizes as required.
In the same way our efficient and sweet words
For us and others distressed miserable lives
Can make sense of peace, happiness and love.
And reaching into the soft core of the heart
The heart can be filled with gaiety and joy.
We can succeed and achieve purpose of life..
The way the sun spreads rays over the dark sky.
And brightens the whole universe.
मानव मन उमड़ता घुमड़ता
बन्दर की तरह उछलता कूदता।
मन के आन्दोलनों में उलझता
हमें अपने उद्देश्य से जाते भटकाता।
कुशल कुम्हार के हाथों की तरह
अगर हम अपने शब्दों को
मीठे कोमल बनायें ज्ञानवर्धक ।
जैसे कुम्हार पानी भरकर और मसल मसल कर
कठोर सूखी मिट्टी को शांति और धैर्य के साथ
आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के देता है आकार ।
उसी तरह हमारे कुशल और मीठे शब्द
हम स्वयं एवं अन्य व्यथित शोकाकुल नीरस जीवन को
शान्ति, सुख और प्रेम का करा सकते हैं बोध ।
और दिलों के कोमल मूल अन्तर में पहुँच कर
सबके हृदय उल्लास और उमंग से ओत प्रोत कर सकते हैं।
हम सभी प्रयोजन में सफल हो सकते हैं।
जिस तरह से सूर्य अंधेरे आकाश पर किरणें फैलाता है।
और पूरे ब्रह्मांड को चमकाता है।
By Durga H. Periwal
3. 1. 2020ke a monkey.
Entangled in mind movements
We deviate from our purposes.
If we take our words
Like the hands of skilled potters
Make sweet gentle enlightening.
Like potter filling water and mashing
Hard dry soil with calmness and patience
Gives different shapes and sizes as required.
In the same way our efficient and sweet words
For us and others distressed miserable lives
Can make sense of peace, happiness and love.
And reaching into the soft core of the heart
The heart can be filled with gaiety and joy.
We can succeed and achieve purpose of life..
The way the sun spreads rays over the dark sky.
And brightens the whole universe.
मानव मन उमड़ता घुमड़ता
बन्दर की तरह उछलता कूदता।
मन के आन्दोलनों में उलझता
हमें अपने उद्देश्य से जाते भटकाता।
कुशल कुम्हार के हाथों की तरह
अगर हम अपने शब्दों को
मीठे कोमल बनायें ज्ञानवर्धक ।
जैसे कुम्हार पानी भरकर और मसल मसल कर
कठोर सूखी मिट्टी को शांति और धैर्य के साथ
आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के देता है आकार ।
उसी तरह हमारे कुशल और मीठे शब्द
हम स्वयं एवं अन्य व्यथित शोकाकुल नीरस जीवन को
शान्ति, सुख और प्रेम का करा सकते हैं बोध ।
और दिलों के कोमल मूल अन्तर में पहुँच कर
सबके हृदय उल्लास और उमंग से ओत प्रोत कर सकते हैं।
हम सभी प्रयोजन में सफल हो सकते हैं।
जिस तरह से सूर्य अंधेरे आकाश पर किरणें फैलाता है।
और पूरे ब्रह्मांड को चमकाता है।
By Durga H. Periwal
3. 1. 2020

Poverty is preferred with pure love

Poverty is preferred with pure love
Then wealth without pure love.
Pure love and suspicion cannot dwell together.
Time and love is most valuable one must preserve.
True love is eternal and infinite.
True love is honest, forgiving, kind and selfless.
Harmony is in pure love.
Pure love survive whatever life tries to throw at it.
Love is not new it is centuries old.
Love is not only heritage of Lovers
Pure Love can be with any one in this world.
Love breaks all barriers.
Everything is perfect in pure love.
Pleasure in pure love is immeasurable.
Scent of pure love spreads joy and happiness
Everywhere in the surroundings.
True love is very rare and it gives real meaning of life.
Pure love doesn't want anything in return.
Love remains pure in enlightened souls.
सच्चे प्यार में गरीबी में भी सुख का अनुभव होता है।
अगर सच्चा प्यार नहीं है जीवन में
अगाढ़ धन में भी सुख नहीं मिलता।
प्यार और संदेह एक साथ नहीं रह सकते।
समय और प्रेम सबसे मूल्यवान है,
इनकी कद्र करनी चाहिए।
हार्दिक प्यार में सद्भाव बरसता है।
हर परिस्थिति में सच्चा प्यार जीवित रहता है।
सच्चा शुद्ध प्यार अनादि और अनंत है।
सच्चा प्यार ईमानदार,क्षमाशील,
दयालु और निस्वार्थ होता है।
प्यार नया नहीं है यह सदियों पुराना है।
प्रेम प्रेमी प्रेमिका की धरोहर नहीं है
प्रेम किसीसे भी हो सकता है।
प्रेम सभी बाधाओं को तोड़ता है।
प्यार में सब कुछ निस्कलंक और उत्तम लगता है।
सच्चा प्रेम बहुत दुर्लभ है
यह जीवन को वास्तविकता सिखाता है।
प्यार का इजहार आनंददायक है।
शुद्ध प्रेम की खुशबू परिवेश में आसपास के
वातावरण में हर्षोल्लास का सृजन करती है।
सच्चा प्यार बदले में अदायगी की परवाह नहीं करता।
प्रबुद्ध आत्मा में शुद्ध प्रेम बसता है।
Durga H Periwal
9.1.2020

Life is full of trial and errors


Life is full of trial and errors

Life is full of trial and errors
Actions and reactions.
Gain good or bad experiences
Reflection effects the result.
Trial and error are not bad but not the best.
 I have learn through series of trial and errors
That to train my mind to enjoy serenity.
Growth is a process of trail and errors
Beautiful souls are shaped
Through vitriolic experiences.”
Adversity is not detour it is a path of journey.
Sometimes life takes us into deep dark
As if we are buried
Trials makes us strong and failure makes us humble.
जीवन आज़माईश और त्रुटियों का केन्द्र है।
हर क्रिया पर होती प्रतिक्रिया।
अच्छे बुरे प्राप्त होते अनुभव
परिणाम स्वरूप प्रतिबिम्ब से
जीवन होता प्रभावित।
आज़माईश और त्रुटियॉ बुरे नहीं,
किन्तु कभी कभी कसक रह जाती।
परीक्षण और त्रुटियों के माध्यम से
मैंने जीवन को परखने का प्रयास किया,
सौम्यता और निस्तब्धता से जीना सीखा।
विकास आजमाईश और त्रुटियों की है प्रक्रिया।
शुद्ध आत्माएं कटु अनुभवों से है गुज़रती।
प्रतिकूलता कुलीन यात्रा का ही है एक मार्ग।
जीवन कभी-कभी हमें ले जाता गहरे अंधेरे में।
लगता जैसे हम क़ब्र में पहुँच गये।
मेरा मानना है परीक्षण हमें बनाता मजबूत
और विफलता बनाती हमें सौम्य और विनम्र।
By Durga H Periwal
7.1.2020

One day I was sitting on a bench on Dallas Road



One day I was sitting on a bench on Dallas Road
Watching and admiring antics of Pacific ocean.
And I was thinking if I could be like an ocean
beautiful,useful,mysterious,active and free.
I had seen when heart of the ocean is hilarious
Water bounce and rise as huge waves and
When emotions of the ocean is perturbed
The depressed waves fall on the shore
As if they bow down to the earth.
We see our joys and sorrows just like ocean waves.
I think the best way to quietening the mind
Come out from the shell, sit on the beach,
You will feel closer to the creator.
We human enjoy ocean waves,shores and beaches,
Playing on the beaches, take long walks on beautiful sand of the beaches.
Deep diving in oceans, swimming,
Sailing and cruising through out the year.
We have deeper connections with the oceans.
Pouring our remains into the seas is an ancient practice.
In the end we go back from where we came.
एक दिन मैं डलास रोड पर एक बेंच पर बैठी
प्रशांत महासागर की हरकतों को निहार रही थी।
और मैं मन ही मन में सोच रही थी क्या मैं भी महासागर की तरह
सुंदर,उपयोगी,रहस्यमय,सक्रिय और मुक्त हो सकती हूँ?
कौतूहल से मैंने देखा जब समुद्र का दिल प्रफुल्लित होता है,
पानी भारी लहरों के रूप में उछलता है और
जब समुद्र की भावनाएं विकृत होती हैं
उदास लहरें किनारे पर गिरती हैं,
मानो वे धरती को नमन करती हैं।
विचारों में उलझी मैं अपने जीवन के सुख दुख की
तुलना समुद्र की लहरो से करने लगी।
मेरा अनुमान है मन को शांत करने का सबसे अच्छा तरीका है,
घर से बाहर निकल कर हम शान्ति से समुद्र तट पर बैठें तो
नि:सन्देह हम स्वयं को निर्माता के करीब महसूस करेंगे।
लगभग सभी मानव सागर की लहरों को निहारना,
समुद्र तटों पर खेलना, समुद्र तटों की खूबसूरत रेत पर सैर करना
समुद्र में गहरी गोताखोरी और तैराकी का आनन्द लेना पसन्द करते हैं।
बहुत लोग महासागर में नौकायन से
परिवार और मित्रों के साथ लम्बी यात्रा भी करते है।
महासागरों के साथ पुरातन काल से हमारे गहरे संबंध हैं।
देव देवियों की पूजा अर्चना के बाद
सागर में विसर्जन पारम्परिक रिवाज है।
हमारे अवशेषों को समुद्र में डालना एक प्राचीन प्रथा है।
अंत में जहाँ से हम आये हैं वहॉ वापस चले जाते हैं।
Durga H Periwal
11.1.2020