Friday 24 January 2020

Fear of death is the

Fear of death is the 
Biggest fear in humans.
But the death is inevitable.
Good or bad whatever we do in life 
Death does not bother;
 It will take us away.
Live life today 
Do not worry for tomorrow.
Be thankful and grateful 
For the life we live.
Smile this moment 
Don't wait for the next.
Be kind this moment 
Don't wait for the next.
Death is certain but 
Always difficult to accept.
Nothing is as sure 
As death in this world. 
All joys and sorrow is home made 
But death come with us.
Our existence is uncertain 
But death is certain.
Life and death come together 
In one thread one is cut joyously 
The other is not taken care 
Which is certain.
Death is powerful and liberates us 
Bring peace to us.

इंसानों में सबसे बड़ा डर है मौत।
मृत्यु की निश्चितता अडिग है।
अच्छा या बुरा जो कुछ भी करते हम,
मौत का उससे कोई सम्बन्ध नहीं है
मौत तो हमारी निश्चित है।
जीना है अगर आज तो कल की चिंता क्यों करें?
हम जो जीवन जीते हैं उसके लिए रहें आभारी,
करें प्रकट आभार हमारा।
मुस्कुरा लें हम इस पल 
अगले पल का करें इन्तजार।
पूर्ण जीवन जीले इस पल इस क्षण,
अगले पल की प्रतीक्षा क्यों करें हम।
सभी जानते मौत निश्चित है
 लेकिन लगती हमें भयावनी।
स्वीकारना है कठिन।
इस दुनिया में मौत के सिवाय कुछ भी निश्चित नही।
दुख सुख नहीं आते हमारे साथ
हम ही हैं निर्माता हमारे सुख दुख का।
लेकिन मृत्यु हमारे साथ आती है।
हमारा अस्तित्व अनिश्चित है 
लेकिन मृत्यु निश्चित है।
जीवन और मृत्यु 
एक धागे में बंधें आते साथ।
हर्ष और उल्लास के साथ 
काटा जाता जीवन का धागा
मृत्यु के धागे की नहीं परवाह जो है निश्चित।
मृत्यु शक्तिशाली है 
हमें सब झंजाओं से करती मुक्त।
Durga H Periwal
24.1.2020


No comments: