Saturday, 25 January 2020

Truth and love have 
The highest place in life.
Of course, truth matters a lot in life.
Love makes life important and powerful.
Today I want to write only on love.
If we don't have love
No one is poorer than us.
Bet we can live happily.
With treasure of love.
Inner wish is coming tomorrow 
Should born with love.
I consider truth and love are God.
Actually love is the essence of life.
Without love the vast world is like
Rain forest without trees and bushes.
Truth can survive on the wheels of love.
There is no condition for love and truth.
जीवन में सत्य और प्रेम का उच्चतम स्थान है।
बेशक जीवन मे सच अति मायने रखता है।
प्यार जीवन को महत्त्वपूर्ण और ज़ायक़ेदार बनाता है।
आज मैं सिर्फ प्यार पर ही  लिखना चाहती हूँ।
अगर हमारे पास प्यार नहीं तो 
हमसे गरीब कोई नहीं
सिर्फ़ प्यार का ख़ज़ाना हो तो 
शर्तिया हम ख़ुशी से जी सकते हैं।
आन्तरिक कामना है आने वाले 
कल का जन्म प्रेम लेकर हो।
मैं सत्य और प्यार को ही ईश्वर मानती हूँ।
असल में प्यार ही जीवन का सार है।
बिना प्यार के विशाल जग वैसे ही है
जैसे हरियाली बिना अरण्य (rain forest)
प्यार के पहियों पर सत्य टिक सकता है।
प्रेम और सत्य की कोई शर्त नहीं होती।
Durga H Periwal

25.1.2020(FB)

No comments: