Friday 19 November 2021

Life is ornament

Life is ornament  

Life is ornament 

Everyone wants to be rich

Poor want to be rich,

Poor hates rich but 

wants to be rich.

It does not mean 

they like rich people

In my opinion they want 

to emulate rich people.

Rich and poor always 

criticize each other.

Each feels the other has 

no manners and is disloyal

Corrupt and insensitive 

and is not honest. 

They forget value of character 

is more important than richness

Rich see life is ornament 

Relation is ornament 

Of course wealth is ornament.

Getting rich is not so easy 

but staying rich is real art.

Someone told me the only thing 

I like about rich people of their money.     

Riches is not a brief candle 

it is a splendid torch.

It can extend helping hand 

to less fortunate people.

We notice country is poor

but many countrymen are rich.

Rich men can have real secured seat 

in this modern world if they share 

their experience, knowledge and ability

with weaker section of the community.

अामतौर से हर आदमी 

अमीर बनना चाहता है।

गरीब अमीर बनना चाहता है,

अमीर से नफरत करता है ग़रीब लेकिन

स्वयं अमीर बनने की रखता है ख़्वाहिश।

यद्यपि ग़रीब अमीर से करता है द्वेष

फिर भी ग़रीब अमीर का करना 

चाहता हैं अनुकरण।

अमीर और गरीब हमेशा

एक दूसरे की करते हैं शिकायत।

अमीर को लगता है ग़रीब के पास 

शिष्टाचार का नहीं नाम निशान

और ग़रीब नहीं है विश्वासपात्र

और नहीं है संवेदनशील।

ग़रीब के अन्दर भी अमीर 

के प्रति पलते हैं यही विचार।

अमीर का अहंकार ग़रीब का द्वेष 

पैदा करते हैं समाज में नफरत।

दोनों समाज भूल जाते हैं धन 

की तुलना में चरित्र है अधिक महत्वपूर्ण।

समृद्ध देखते जीवन है आभूषण 

रिश्ता है हमारा अलंकार 

बेशक धन से शोभित है उनका जीवन ।

अमीर बनना इतना आसान नहीं है 

लेकिन अमीर बने रहना कला है। 

प्रतिष्ठा से ज्यादा महत्वपूर्ण है 

मनुष्य का चरित्र,ज्ञान,अनुभव 

सर्वोपरि है मनुष्य की क्षमता।

किसी व्यक्ति ने मुझे कहा अमीर लोगों की 

एक ही चीज पसंद है उनका पैसा।

धन कोई छोटी मोमबत्ती नहीं है, 

यह एक शानदार मशाल है।

यह कम भाग्यशाली लोगों की 

मदद के लिए हाथ बढ़ाता है।

अमीर के लिये इस आधुनिक दुनिया में

स्थान सुरक्षित हो सकता है अगर वे 

कमज़ोर वर्ग के साथ अपना अनुभव, 

ज्ञान और क्षमता वितरित करें।

By Durga H Periwal

2021-7-14


No comments: