Saturday, 5 February 2022

SaraswatiVandaana

SaraswatiVandaana

SaraswatiVandaana

या कुन्देन्दु तुषार हार धवला या शुभ्र वस्त्रावृता।

या वीणा वर दण्ड मण्डित करा या श्वेतपद्मासना ।

या ब्रम्हाच्युत शंकर प्रभृतिर्भिर देव्यै सदा वन्दिता

सा मां पातु सरस्वती भगवति निशेष जाड़्यापहा।

सा मे वस्तु जिह्वायां वीणा पुस्तक धारिणी 

मुरारी बल्लभे देवी नारायणी नमस्तुते।

शुभ बसन्त पंचमी 

करें सभी सरस्वती वन्दना।

दुर्गा ह पेरीवाल

2022-2-3 

No comments: