Reputation (प्रतिष्ठा)
Reputation walks like a shadow with us
One mistake would fatal
the reputation of the entire family.
Eminent people believe in forgiving
Honorable person's face shines with calmness
Honest people give their lives
for the sake of prestige.
In shadow of prestige probably one may
get respect success and position.
It is possible that many
obstacles may come in the way.
We lose our reputation
by our own wrongdoings.
Without reputation Power
wealth riches is not worth.
In the wrong company,
the brilliance of reputation is lost.
Prestige teaches labor, solemnity,
discipline respect for others.
We should remain dignified and loyal.
Maintain sobriety in life
Be prudent in behavior
Be justified in approach
Don't lose patience in hard time
Prestige will be maintained.
प्रतिष्ठा छाया की तरह
चलती है हमारे साथ
एक ग़लती परिवार
की प्रतिष्ठा के लिये हो जाती घातक।
प्रतिष्ठित व्यक्ति रहते सदा क्षमाशील।
प्रतिष्ठा से दमकती मुस्कराहट भरी सूरत।
ईमानदार व्यक्ति प्रतिष्ठा के लिये रहते अडिग।
ख़ुद की ग़लत हरकतों से हम खो देते हैं आन।
प्रतिष्ठा के साये में सफलता ओहदा और सम्मान
मिलते है अवश्य; सम्भव है मार्ग
में आ सकती हैं बाधाएँ अनेक।
प्रतिष्ठा से होती समय
सत्ता सम्पति की क़दर।
ग़लत संगत में प्रतिष्ठा की
प्रतिभा हो जाती क्षीण।
प्रतिष्ठा सिखाती है श्रम संयम
अनुशासन,औरों का करें सम्मान।
उतिष्ठ और निष्ठावान रहेंगे हम
प्रतिष्ठा सदैव रहेगी क़ायम।
संयमित हो हमारा जीवन
विवेकशील हो व्यवहार
न्यायसंगत रहे विश्वास।
दैन्य अवस्था में रहें हम अचल।
Durga H Periwal
2022-5-26
No comments:
Post a Comment