Life is just crossing an ocean
Life is just
Like crossing the ocean.
There comes a time when
one is not afraid of waves.
Some people in life meet us
And show as if they don't care of us
Why don't we trust them?
We should believe them.
Big and small waves of oceans
Helps us to harmonize our character.
We have come alone,we go alone too.
We have to struggle alone in life too.
Like to avoid drowning in the
middle of ocean we struggle alone.
We shouldn't be distraught how many times
Life drag us down we should be brave enough
to face we get lessons from waves
of the ocean they never stops
This is our life
This is our duty.
Great people never delay their duties.
(In our sanskrit language said)
जीवन है ऐसा
सागर को पार करने जैसा।
एक समय आता है ऐसा
जब लहरों से डर नहीं लगता वैसा
जीवन में शुरू में लगता था जैसा।
कुछ लोग मिलते हैं हमसे जीवन में ऐसे
दिखाते हैं परवाह नहीं उन्हें हमारी जैसे।
क्यों न करें हम उन पर विश्वास
हमें उन पर विश्वास करना चाहिए।
महासागरों की बड़ी और छोटी लहरें
चरित्र का सामन्जस्य रखने में मदद करती हैं हमें।
हम आये हैं अकेले जाना भी है अकेले,
जीवन में लड़ना भी पड़ता है अकेले।
जैसे समुद्र के बीच डूबने से बचने के लिये
संघर्ष करना पड़ता है अकेले।
फर्क नहीं पड़ना चाहिए जीवन हमें
कितनी बार ले जाता है नीचे,
करें मुक़ाबला बने रहें हम बहादुर
सागर की लहरों से लें सबक
वे चलती रहती कभी नहीं रुकते।
निराश न हों हम,जीवन है चलने का नाम
चलना हमारा काम।
By Durga H Periwal
2022-6-30
No comments:
Post a Comment