Human suffers due to intellect mind
The Author wants to express his observations
In words; but due to lack of suitable vocabulary
Unable to write what he wants.
He thinks no one knows
When will any one of us be called back?
He thinks living life is a big art.
In life change is inevitable
Change gives feeling of happiness and sorrows.
Sometimes change is like snake biting
Bring unbearable pain.
Rise and fall is always in life
Like caravan of clouds moves in the sky.
However success in difficult job
Makes human happy.
The agony of the mind decreases
Spirit feels joyous.
Living life is a big art.
मानव की व्यथा
मानव की व्यथा कथा बहुत कुछ कहती है
लेखनी लिखना चाहती है किन्तु अनायास
शब्दों की कमी अखरने लगने लगती है।
मन कहता लिख दो जो चाहते हो क्या पता
कब कालग्रस्त हो जाओगे।
जीवन जीना बड़ी कला है।
जीवन में परिवर्तन अटल है।
परिवर्तन सुख और दुख दोनों की अनुभूति देते है।
उन्नति अवनति निरंतर होते हैं जीवन में
जैसे बादलों का कारवॉ चलता रहता है दिग्मंडल में।
कभी कभी परिवर्तन शेषनाग की तरह फण
फैलाता है असह्य दर्द की अनुभूति होती हैं।
कठिन कार्य में सफलता की उपलब्धि हमें
प्रसन्नता का एहसास कराती है।
मन की व्यथा कम हो जाती है,
हृदय हर्ष विभोर हो जाता है।
जीवन जीना बड़ी कला है।
जीना अच्छा लगता है।
Durga H. Periwal
21.8.2019
No comments:
Post a Comment