Maintain silence
We are living
Beneath the sky
Under the reflection
Of twinkling stars
On the earth
In the world of
Calamities.
Our beginning
Our end are
From the dust.
Our aim should be
To live eternal and external
Life peaceful and Joyful
With understandings.
Do not stay on the past
And do not base future
On tomorrow
Love and live on present
And Be happy
मौन बनाए रखें
हम जी रहे हैं
आकाश के नीचे
प्रतिबिंब के तहत
टिमटिमाते सितारों की
छाया में।
धरती पर दुनिया की
आपदाओं को
सहते सहते।
धरती के रज कण में
हमारा जन्म और मरण
निश्चित है।
उद्देश्य हमारा अन्तर आत्मा
और बाहरी जगजीवन
शांतिपूर्ण और आनंदपूर्ण
समझदारी के साथ जीयें।
अतीत पर न टिके रहें हम
भविष्य पर न बनायें महल।
स्वयं से और जन जनार्दन
से करे प्रेम हम ।
वर्तमान में जियें हम
और सर्वदा खुश रहें हम।
By Durga H Periwal
No comments:
Post a Comment