Sunday, 12 January 2020

Life is full of trial and errors


Life is full of trial and errors

Life is full of trial and errors
Actions and reactions.
Gain good or bad experiences
Reflection effects the result.
Trial and error are not bad but not the best.
 I have learn through series of trial and errors
That to train my mind to enjoy serenity.
Growth is a process of trail and errors
Beautiful souls are shaped
Through vitriolic experiences.”
Adversity is not detour it is a path of journey.
Sometimes life takes us into deep dark
As if we are buried
Trials makes us strong and failure makes us humble.
जीवन आज़माईश और त्रुटियों का केन्द्र है।
हर क्रिया पर होती प्रतिक्रिया।
अच्छे बुरे प्राप्त होते अनुभव
परिणाम स्वरूप प्रतिबिम्ब से
जीवन होता प्रभावित।
आज़माईश और त्रुटियॉ बुरे नहीं,
किन्तु कभी कभी कसक रह जाती।
परीक्षण और त्रुटियों के माध्यम से
मैंने जीवन को परखने का प्रयास किया,
सौम्यता और निस्तब्धता से जीना सीखा।
विकास आजमाईश और त्रुटियों की है प्रक्रिया।
शुद्ध आत्माएं कटु अनुभवों से है गुज़रती।
प्रतिकूलता कुलीन यात्रा का ही है एक मार्ग।
जीवन कभी-कभी हमें ले जाता गहरे अंधेरे में।
लगता जैसे हम क़ब्र में पहुँच गये।
मेरा मानना है परीक्षण हमें बनाता मजबूत
और विफलता बनाती हमें सौम्य और विनम्र।
By Durga H Periwal
7.1.2020

No comments: