Sunday, 12 January 2020

One day I was sitting on a bench on Dallas Road



One day I was sitting on a bench on Dallas Road
Watching and admiring antics of Pacific ocean.
And I was thinking if I could be like an ocean
beautiful,useful,mysterious,active and free.
I had seen when heart of the ocean is hilarious
Water bounce and rise as huge waves and
When emotions of the ocean is perturbed
The depressed waves fall on the shore
As if they bow down to the earth.
We see our joys and sorrows just like ocean waves.
I think the best way to quietening the mind
Come out from the shell, sit on the beach,
You will feel closer to the creator.
We human enjoy ocean waves,shores and beaches,
Playing on the beaches, take long walks on beautiful sand of the beaches.
Deep diving in oceans, swimming,
Sailing and cruising through out the year.
We have deeper connections with the oceans.
Pouring our remains into the seas is an ancient practice.
In the end we go back from where we came.
एक दिन मैं डलास रोड पर एक बेंच पर बैठी
प्रशांत महासागर की हरकतों को निहार रही थी।
और मैं मन ही मन में सोच रही थी क्या मैं भी महासागर की तरह
सुंदर,उपयोगी,रहस्यमय,सक्रिय और मुक्त हो सकती हूँ?
कौतूहल से मैंने देखा जब समुद्र का दिल प्रफुल्लित होता है,
पानी भारी लहरों के रूप में उछलता है और
जब समुद्र की भावनाएं विकृत होती हैं
उदास लहरें किनारे पर गिरती हैं,
मानो वे धरती को नमन करती हैं।
विचारों में उलझी मैं अपने जीवन के सुख दुख की
तुलना समुद्र की लहरो से करने लगी।
मेरा अनुमान है मन को शांत करने का सबसे अच्छा तरीका है,
घर से बाहर निकल कर हम शान्ति से समुद्र तट पर बैठें तो
नि:सन्देह हम स्वयं को निर्माता के करीब महसूस करेंगे।
लगभग सभी मानव सागर की लहरों को निहारना,
समुद्र तटों पर खेलना, समुद्र तटों की खूबसूरत रेत पर सैर करना
समुद्र में गहरी गोताखोरी और तैराकी का आनन्द लेना पसन्द करते हैं।
बहुत लोग महासागर में नौकायन से
परिवार और मित्रों के साथ लम्बी यात्रा भी करते है।
महासागरों के साथ पुरातन काल से हमारे गहरे संबंध हैं।
देव देवियों की पूजा अर्चना के बाद
सागर में विसर्जन पारम्परिक रिवाज है।
हमारे अवशेषों को समुद्र में डालना एक प्राचीन प्रथा है।
अंत में जहाँ से हम आये हैं वहॉ वापस चले जाते हैं।
Durga H Periwal
11.1.2020

No comments: