Thursday, 16 January 2020

Ocean of love

Ocean of love
Ocean of love waving in us.
We have inherited this treasure of love.
 For welfare of  humanity pour love
Treasure of love is like the clouds
Flying over the mountains.
 The treasure of love will never diminish.
The essence of life is love and nothing else.
Nobility of love, patience and compassion
Are the greatest treasure of human life.
Wisdom in love lies in simplicity.
Love has simplicity, simplicity has beauty.
Simplicity is ornament of happiness.
 Remove the exaggeration from daily life
And maintain simplicity.
We can live gracefully.
Keep ego and controversy away from self.
Nature likes simplicity,
 Nature is not deaf and dumb
Nature understands human need.
अन्तर प्रेम का सागर है लहराता।
मिला विरासत में हमें प्रेम का यह खजाना।
तन मन से उलूचें यह खजाना,
पर्वतों के ऊपर से उड़ते बादलों की तरह है यह खजाना।
 कभी कम नहीं होगा प्रेम का यह खजाना।
जीवन का सार प्रेम है और कुछ भी नही ।
प्रेम की सरलता, धैर्य और करुणा
मानव जीवन का सबसे बड़ा खजाना।
प्यार में बुद्धि सरलता में निहित है।
प्रेम में सादगी, सादगी में सौंदर्य निहित है।
खुशी का अलंकार सरलता।
 अतिशयोक्ति को हटा दें हम दैनिक जीवन से
और बनाए रखें सरलता ।
रह सकते हैं हम शान से।
अभिमान और तकरार को रखें हमसे दूर।
प्रकृति करती सादगी पसंद,
 प्रकृति गूंगी बहरी नहीं,समझती है हमारी जरूरत।
By Durga H Periwal
3.12.2019

No comments: