Thursday, 16 January 2020

What is around me right now

What is around me right now
To see, to understand and meditate more
I try to listen
Bells are ringing in the nearby temple.
Sound of conch can be hear far distance.
I can listen sound soothing ecstatic hymns
Sung by the devotees with sweet soft flute.
Also singing prayers for the humans
To wake up and rise up like the sun.
The sun energising people to rise fast.
Devotees like eternal beggars under wishes
Holding a bowl of beggars for mercy
Are offering prayers in the temple.
Probably their wandering mind find solace.
The thunderous applause of the devotees

And the confluence of both hands

A ray of passion inspires all others.

I am amazed to see the vastness

Of the amazing world from all sides.

इस वक़्त मेरे आसपास क्या है,
उसे अधिक देखने, समझने और ध्यान से,
सुनने की कोशिश करती हूँ।
पास ही मंदिर में घंटियाँ बज रही हैं।
शंख ध्वनि दूर तक गूँज रही है
मैं मधुर कोमल ध्वनि से बांसुरी के साथ
भक्तों द्वारा गाये हुए आनन्ददायक भजन सुन रही हूँ।
भजन गाकर भक्त अन्य सभी लोगों को सूर्य की तरह
स्फूर्ति और तेज़ से उठने के लिए उत्कर्षित कर रहे हैं।
भक्तगण चिर क़ालीन भिखारियों की तरह इच्छाओं के तले
दबे हुए दया की भीख का कटोरा हाथ में लिये
मन्दिर में अर्चन पूजन कर रहे हैं।
उनके भटकते मन को शायद सानत्वना मिलती है।
भक्तों के तालियों की घड़घड़ाहट और दोनों हाथो के संगम से
जोश की किरण अन्य सभी को प्रेरित करती है।
मैं हर तरफ से आश्चर्यजनक जगत की विशालता
देख कर चकित हूँ।
Durga H Periwal
6.12 2019

No comments: