“ON HIMALAYAS
Today one of my friend wrote -
“ON HIMALAYAS LIFE IS
BEAUTIFUL “
I admire her THOUGHT
Since centuries Himalayas
Has several splendour places for tourists.
Stand to protect Humans
As Security guard between
The Countries.
Peaceful place for meditation.
Research LAB for Spirituals
In search of inner peace.
Reconnect us with nature.
Horticultural significant
Treasure for rare colorful flowers
Semi precious stones, Salt
Minerals, Medical herbs
Guarding environment
Several special species
Beautiful Frogs
Colorful birds
Are treasure from Himalayas we
Compassionate philanthropist
Ever since sending unlimited water
that is elixir for all the habitants
of this planet.
मेरे एक मित्र ने लिखा-
“हिमालय पर जीवन
अति सुन्दर "
मैं करती उसका धन्यवाद
सदियों से हिमालय रहा प्रलोभन
शान्तिप्रिय पर्यटकों का आकर्षण।
प्रकृति की अनुपम देन हिमालय।
खुबसूरत गलियॉ विचरते पथिक
हिमगिरि भारतियों को रखता सुरक्षित
रक्षा के लिए सदियों से तैनात
खड़ा सिपाही हमारा।
अपूर्व शांतिपूर्ण गिरिराज ऊँचा ललाट
चमक रहा है जिसका,पहले ही पहले
आदित्य ने रखा सुवर्ण मुकुट चमकीला।
देशवासियों से सुना देव देवियाँ रहते यहॉ।
हज़ारों वर्षों से ऋषि मुनियों ने की घोर तपस्या
सबके मन को लुभाता हिमगिरि प्यारा
अध्यात्मिक अनुसंधान की
प्रयोगशाला हिमालया।
आंतरिक शांति की तलाश में
देश विदेश से आते पथिक निराले
पाते अद्भुत शान्ति यहॉ।
प्रकृति के साथ हमें जोड़ रखता नागेश।
बागवानी महत्वपूर्ण स्थान
दुर्लभ रंगीन फूलों का खजाना मिलता यहॉ।
अर्द्ध कीमती पत्थर, शुद्ध नमक, खनिजपदार्थ,
मिलते चिकित्सा जड़ी बूटी यहॉ
पर्यावरण की रखवाली करता हिमालय प्यारा
कई विशेष प्रजातियां सुंदर मेंढक,
रंग बिरंगे पक्षी का आलय हिमालय
कोमल कलाप कोकिल कमनीय गूँजती यहॉ।
अनुकंपा परोपकारी दाता असीमित पानी
देता सभी आवासों के लिए अमृत
जीवन का आधार नीर क्षीर ।
पृथ्वी हर्षित मानव हर्षित
उल्लसित जगत हमारा।
By DurgaH Periwal
2021-1-20
No comments:
Post a Comment