Friday, 24 January 2020

To reveal



To reveal
Pictures will have to be changed.
Mansa,Vachha andKarmana
(refers mind,speech and actions)
Of activities
Thick stone pointed
Walls are hard to break
But necessary.
Have to break.
To better understand God
we must first shatter our own idea of God -
Isolation from truth to our tender heart
Keeps in distance from compassion and equanimity.
Probably once upon a time
By some businessmen
To painters and sculptors advise them
To use their skills in arts make attractive
Portraits adorn with jewels.
Artists have done well in this regard
Gave craftsmanship such a look
Like they have seen the real God.
Beautiful figure of beautiful images
Statues and paintings adorned
With jewels and ornaments.
The public's mind was fascinated
Like an enchanted magnet.
The decider drew the lines.
We heard fictional stories
From grand parents and others.
These stories indulged us
in deep fear, panic and horror.
Smiles from our faces used to disappear
The mind used to drown in doubt.
Sometimes Ramlila and Raslila
Played on independent theaters
Krishna singing with Radhika
Love songs as an angel
The children, youth and elders were to see acting
Very happy in the wonderful stage of freedom.
Whether wie go shoulder to shoulder in the caravan,
Or have we slept in the camp in the deserts.
When sun and moon and stars descend into the sky
They always come to meet us
We greet them happily
The whole world shine
This is the truth of God.
ईश्वर के सत्यरूप को
प्रकट करने के लिये
चित्रों में परिवर्तन करना होगा।
मनसा वाचा कर्मणा की
गतिविधियों की
मोटी पथरीली नुकीली
दीवारों को तोड़ना कठिन है
किन्तु आवश्यक है।
तोड़ना ही होगा।
सत्य से अलगाव हमारे कोमल हृदय
को करुणा और सद्भावना से परे रखता है।
किसी व्यापारी ज़ौहरी ने
चित्रकारों को और मूर्तिकारों को
अपनी धारणानुसार कला कौशल्य
दिखाने का अाग्रह किया होगा।
कलाकारों ने बखूबी अपने
हुन्नर को ऐसा रूप दिया
जैसे उन्होंने साक्षात् ईश्वर को देखा है।
सुन्दर प्रतिमाओॆ की खुबसूरत आकृति
जवाहरातों और आभूषणों से सजी मूर्तियाँ और चित्रों
से जन जन का मन मुग्ध चुम्बक सा अाकर्षित
निर्णायक ने खींची रेखाएँ।
अपने बुजुर्गों से हमने सुनी कल्पित कथा कहानियाँ।
अगाढ़ डर खौफ भय दहशत से लिप्त ये कथा कहानियाँ।
खिलखिलाते चेहरों की मुसकान हो जाती थी गायब
संशय में डूबता था मन।
रंग मंच पर खेलते कभी कभी रामलीला और रासलीला
देवदूत बन गाते कृष्ण राधिका संग
आजादी के अद्भुत रंगमंच में बाल वृद्ध सब होते मगन। 
हम कारवां में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हों
या हम रेगिस्तान में डेरे में सोए हों
जब सूरज चाँद सितारे आसमान में उतरते हैं
वे हमसे मिलने सदैव आते हैं।
खुशी से सारा आलम जग मग करता है,
यही सत्यस्वरूप परमात्मा का है।
By Durga H Periwal
22.1.2020

Fear of death is the

Fear of death is the 
Biggest fear in humans.
But the death is inevitable.
Good or bad whatever we do in life 
Death does not bother;
 It will take us away.
Live life today 
Do not worry for tomorrow.
Be thankful and grateful 
For the life we live.
Smile this moment 
Don't wait for the next.
Be kind this moment 
Don't wait for the next.
Death is certain but 
Always difficult to accept.
Nothing is as sure 
As death in this world. 
All joys and sorrow is home made 
But death come with us.
Our existence is uncertain 
But death is certain.
Life and death come together 
In one thread one is cut joyously 
The other is not taken care 
Which is certain.
Death is powerful and liberates us 
Bring peace to us.

इंसानों में सबसे बड़ा डर है मौत।
मृत्यु की निश्चितता अडिग है।
अच्छा या बुरा जो कुछ भी करते हम,
मौत का उससे कोई सम्बन्ध नहीं है
मौत तो हमारी निश्चित है।
जीना है अगर आज तो कल की चिंता क्यों करें?
हम जो जीवन जीते हैं उसके लिए रहें आभारी,
करें प्रकट आभार हमारा।
मुस्कुरा लें हम इस पल 
अगले पल का करें इन्तजार।
पूर्ण जीवन जीले इस पल इस क्षण,
अगले पल की प्रतीक्षा क्यों करें हम।
सभी जानते मौत निश्चित है
 लेकिन लगती हमें भयावनी।
स्वीकारना है कठिन।
इस दुनिया में मौत के सिवाय कुछ भी निश्चित नही।
दुख सुख नहीं आते हमारे साथ
हम ही हैं निर्माता हमारे सुख दुख का।
लेकिन मृत्यु हमारे साथ आती है।
हमारा अस्तित्व अनिश्चित है 
लेकिन मृत्यु निश्चित है।
जीवन और मृत्यु 
एक धागे में बंधें आते साथ।
हर्ष और उल्लास के साथ 
काटा जाता जीवन का धागा
मृत्यु के धागे की नहीं परवाह जो है निश्चित।
मृत्यु शक्तिशाली है 
हमें सब झंजाओं से करती मुक्त।
Durga H Periwal
24.1.2020


Monday, 20 January 2020

Confused mind
Worsen situations
Unintelligent policy
Risk life and finance
Good thoughts
cheerful
Heartwarming
Lack of intelligence
Heartbeats increase
Familiar with the universe
Bring ssense of humility
 Power of fame
Indulge in pride
Out of sight
Forgotten by the world
Rain storms
Sounds like waterwaves.
भ्रमित मति
हुई दुर्गति
अबूझ नीति
जोखिम में वित्ती
विचारों में सुनीति
गद् गद् करती
हृदय की गति
विचारों में कुनीति
धक धक करती
हृदय की गति
सृष्टि से परिचित
विनम्रता सीखी
ख्याति की शक्ति
अनम्र बनाती
दृष्टि से ओझल
जग से दूर
वृष्टि का कोलाहल
बजता जैसे जलतरंग।
By Durga H Periwal
20.1.2020

Sunday, 19 January 2020


(दर्दभरी सच्ची घटना )
एक मित्र से ऐसी घटना सुनी अन्दर से मेरी रुह काँप गयी। 
यह घटना पंजाब के किसी गाँव की है-एक बेटा प्लान करके 
विदेश से गाँव गया कुछ दिन आराम से रहने के बाद 
उसने माँ से कहा माँ इस बार मैं तुझे अपने साथ ले जाऊँगा
तू मेरे साथ अपने पोता पोती के साथ विदेश में आराम से रहेगी।
यहाँ का खेत जमीन मकान बेच कर पैसा मां बेटा साथ ले जायेंगे। 
मां ने बहुत सोचा विचारा राजी नहीं हुई
किन्तु बेटे के आग्रह के आगे ममता झुक गयी।
पासपोर्ट टिकटें सब कुछ तैयार हो गये। 
गर्वीली मां गाँव वालों से खुशी खुशी बिदा हो आयी।
मां अपने बेटे के साथ अमृतसर हवाई अड्डा पहुंची। 
थोड़ी देर के बाद बेटे ने मां से कहा तू यहां बैठ मैं सामान तुलवा कर आता हूँ।
मां को एक बैंच पर बिठाकर बेटा सामान लेकर चला गया।
घंटों बीत गये मां टकटकी लगाये देर रात तक बैठी बाट जोहती रही।
जब बेटा नही आया तब घबरायी मां ने एक कर्मचारी से पूछा
भाई मेरा बेटा मुझे यहाँ बैठा कर गया अभी तक नही आया कैसे खोजूँ?
कर्मचारी ने कहा माताजी हवाई जहाज तो सब चले गये
यहाँ कोई भी जाने वाला मुसाफिर नहीं है
शायद आपका बेटा आपको छोड़ कर चला गया-आप अपने घर जाओ।
तड़फती हुई मां ने कहा हाँ भाई किसी घर तो जाऊँगी———

Son mom is not a toy
When you wanted played
Otherwise put her aside.
When she was near you 
She had soft pleasant feelings
Inside her.
You were everything for her 
When you were born
She had maximum joy. 
She forgot her comforts
But you are busy in your excited world
Doing everything for your pleasure
To make you happy
No time for her.
She is age-stricken
 Needs your support.
Desperate due to struggle of life.
She had
Hilarious feelings
You were aromatic world to her 
 You were her glory
But you dwell in your dream world 
No time for her 
Even then she
Shower blessings on you
All time praying God to protect you
 From this tough world.

बेटा माँ नहीं आपका खिलौना 
जब चाहा खेल लिया
नहीं तो उसे एक तरफ रख दिया।
जब आप होते हैं उसके पास 
 कोमल सुखद भावनाएँ 
थिरकती उसके अंदर।
 सब कुछ हो आप उसके लिए
जब आप पैदा हुए थे 
अत्युत्तम आनन्द हुआ उसे।
 भूल गई वह अपना सुख आराम
सब कुछ न्यौछावर किया आप पर।
किन्तु आप व्यस्त हैं इतने
 अपनी अपनी स्वपनों की दैनिक दुनिया में हो  व्यस्त
आपको सफलता और मनोरंजन के अतिरिक्त
आपके पास नहीं वक्त।
माँ उम्र से त्रस्त है
  उसको आपका साथ समर्थन चाहिए।
जीवन के संघर्ष के कारण वह है हताश।
जब आप उसके पास होते
उल्लसित भावनाएँ पनपती उसके अन्दर
आप उसकी साहस हिम्मत और हो पराग 
आप उसकी महिमा हो।
 आप बिचरते अपनी सपनों की दुनिया में 
उस ममतामयी के लिये समय नहीं।
फिर भी सदा सर्वदा वह
आप पर आशीर्वादों की करती वरषात
 ईश्वर से करती बन्दना।
  इस दुर्गम दुनिया में आप रहें सही सलामत।
By Durga H Periwal





Welcome New Year 2020



Welcome New Year 2020
Happily say goodbye to year 2019
Start the new year with joy and happiness.
My best wishes on new year 2020
My dear family and friends
With prayers of Peace
“Peace Year”
Our every thought effects the world.
Love, peace joy and harmony,
Create paradise in this chaotic world.
Peace brings liberty and tranquility
In all circumstances peace bring
Positive emotions.
Peace is not ready made garment
It is our ability to handle conflict situations
In peaceful manner of day to day life
Peace love and humility are the
Possibility of all virtues
Justice and equanimity.
We should work courageously
It will bring happiness and prosperity.
Peace in the Space
Peace on the Earth
Peace in the Oceans
Peace in the Atmosphere
Peace in all the Forests
Peace in all the medicines
Peace in the universe
Peace in governments
Peace for Devas and Angles
Peace for demons
May we all being protected;
May we all being nourished.
May we all work together with peace;
Everywhere Peace Peace and Peace
Every one should be happy healthy wealthy and wise.
प्रिय मित्रों
स्वागत है नव वर्ष आपका।
खुशी खुशी विदा करें विगत वर्ष को,
शुभागमन करें नूतन वर्ष का हर्षोल्लास से।
नए साल 2020 पर मेरी शुभकामनाएं

मेरे प्यारे परिवार और मित्रों
शांति प्रार्थना के साथ शुरू करें हम नव वर्ष।
               "शांति वर्ष“
हमारा हर विचार दुनिया को प्रभावित करता है।
प्यार, शांति खुशी और सद्भाव से
अराजकता भरी दुनिया को स्वर्ग बनाएँ।
शांति से मिलती स्वतंत्रता और प्रोत्साहन।
सभी परिस्थितियों में शांति
सकारात्मक भावनाएं लाती है।
शांति तैयार वस्त्र नहीं है
यह संघर्ष की स्थितियों को
संभालने की हमारी क्षमता है।
शांति प्रेम,निपुणता और
विनम्रता का स्रोत है।
शान्ति में सब गुण समाये।
न्याय और समभाव शान्ति में।
विषम परिस्थितियों में
हिम्मत से पेश आएँ हम।
सुख समृद्धि सम्पन्नता
शान्ति सबका दामन चूमें।
अंतरिक्ष में शांति
पृथ्वी पर शांति
महासागरों में शांति
वायुमंडल में शांति
सभी जंगलों में शांति
सभी औषधियों में शांति
संम्पूर्ण ब्रह्मांड में शांति
अन्तर्राष्टृीय सरकारों में शांति
देव-देवियों और त्रिकोणों में शांति
राक्षसों के लिए शांति
हम सभी की रक्षा हो।
हम सभी का पोषण हो।
हम सब मिलकर शांति से काम करें।
हर जगह शांति शांति और शांति बनी रहे।
प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ प्रसन्न और बुद्धिमान हो।
सबका मंगल हो।
Durga H. Periwal
2020

Saturday, 18 January 2020

Love is silence

Love is silence 
When holding hand of lover
Lovingly watching a playful child 
Beauty of evening sunset
Dancing waves on the heart of the ocean
Sitting with mother in silence 
Silent silvery winter night
Dropping small soft white flowers
Angels blessing us.
प्रेम मौन है
प्रेमी का हाथ में हो हाथ,
छोटे बच्चे की हरकतों को देखते हों,
शाम के सूर्यास्त की सुंदरता को देख रहे हों
सागर तट पर बैठे नाचती हुई लहरों को देखते हों।
माँ के साथ मौन शान्त बैठे हों
खामोश सर्द रात में हिमपात का गिरना
जैसे छोटे नरम सफेद फूलों से देवदूत
दे रहे हमें आशीर्वाद।

By Durga H Periwal
15.1.2020(मकर संक्रान्ति)

 What happened?
When did it happen?
How did it happen?
Why did it happened?
Where did it happen?
How did it happen?
Who was the raftsman?
Why walked away
Do not know
Made palatial house,
Immense collection,
Everything left,
Who was he?
Why did he leave?
Where did he go?
Where did he come from?
Where did he go?
Do not know?
Why the secret?
Do not know?
क्या हुआ?
कब हुआ
कैसे हुआ?
क्यों हुआ?
कहाँ हुआ?
किधर हुआ?
किससे हुआ?
चलती गयी नैया
कौन था खेवैया?
पता नहीं
कंचन महल बनाया,
अपार संग्रह किया,
सब कुछ छोड़ गया,
कौन था?
क्यों गया
कहाँ गया?
कहाँ से आया?
कहाँ गया
पता नहीं?
रहस्य क्यों
पता नहीं?
By Durga H.Periwal