The fundamental cause of the trouble
The fundamental cause of the trouble
In the world the stupids are cocksure.
While the intelligents are full of doubts.
Too many people are thinking of security
instead I am not afraid of tomorrow,
for I have seen yesterday and I love today.
Do not be afraid;
No one can take away
our fate from us.
मुसीबत का मूल कारण हमारा संदेह-
दुनिया में बेवकूफ लोग संशयविहीन होते हैं।
जबकि बुद्धिमान संदेह से भरे हुए होते हैं।
बहुत से लोग सुरक्षा के बारे में सोचते रहते हैं
मैं आनेवाले कल के बारे में नहीं सोचता,अलबत्ता
मैंने गत कल देखा है और मैं आज वर्तमान मे जी रहा हूँ
डरने से हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते,
हमें सतर्क रहना चाहिये,होनी तो होकर रहती है।
किसीने कहा है अनहोनी तो होनी नहीं
होनी तो होकर रहेगी।
हमारा भाग्य हमसे कोई नहीं छीन सकता है।
ByDurga H Periwal
9.11.2020(FB)
No comments:
Post a Comment