Friday, 7 May 2021

NOTHING

NOTHING

Nothing

Someone Asked 

What are you doing? 

Reply - nothing 

I think in nothing there is 

something in nothing. 

I do not have knowledge 

Self-acceptance of this information 

shows you have wisdom thus 

you say I do not know anything. 

Although death comes to everyone 

No one had seen death in person.

We understand nothing happens with regrget 

We repent and try to amend our mistake.

Sometimes it is better not to do anything 

It indicates that there is also something in it.

किसी ने पूछा क्या करती हैं? 

प्रत्युत्तर - कुछ नहीं 

मैं कहती हूँ कुछ नहीं

किन्तु कुछ नहीं में कुछ तो है।

ऐसा कुछ भी नहीं है जिसमें कुछ नहीं।

मुझे कुछ नहीं मालुम यह जानकारी 

स्वयं स्वीकृति देती है आपमें बुद्धि है

जिसकी बजह से आप कहते हैं मुझे कुछ नहीं मालुम।

किसीसे मौत का साक्षात्कार नहीं हुआ 

हालाँकि मौत आती है सब जानते है देखा किसीने नहीं।

हम समझते हैं अफ़सोस से कुछ नहीं होता, 

अफ़सोस से हम पश्चाताप करते हैं।

कभी कभी कुछ न करने से हो जाता भला 

यह दर्शाता है कुछ नहीं में भी कुछ है। 

No comments: