Tenderness
Tenderness
Sow the seeds of kindness
Most valuable asset and beauty of life
is tenderness and kindness.
Tender voice comes from our soul.
In this chaotic world
where empathy is inadequate.
We are hungry for tenderness,
We are miser
to be compassionate.
We should be sympathetic.
Tenderness does not ask anything else.
Tenderness lubricates our body.
Tenderness is the proof of sensibility
Tenderness is not weakness.
Mother brings up her children with
fragrance of tenderness.
Tenderness is comfort for soul
Kindness is good will for spirit.
Prepare the soil of forgiveness
Sow the seeds of kindness
Reap the harvest of tenderness
Earn beauty of life name and fame.
मृदुलता
यथार्थ जीवन की सबसे
मूल्यवान संपत्ति और सुंदरता
दयालुता और कोमलता।
आत्मा से निकलती कोमल आवाज़।
इस दुनिया की अराजकता
में जहॉ सहानुभूति नहीं पर्याप्त।
मानव मात्र की चाहत पायें सहृदयता।
दयालु होने में कुछ खोते नहीं हम
फिर दयालुता में क्यों होते अनुदार?
अगर हम हों क्षमाशील और दयावान्
कुछ पाते हैं हम कुछ खोते नहीं।
क्यों न रखें हम सहानुभूति?
कोमलता कुछ और नहीं मांगती।
क्षमाशीलता हमें देती आत्म शक्ति।
कोमलता संवेदनशीलता का प्रमाण।
दयालुता कमजोरी नहीं अलबत्ता देती
हमें स्वाधीनता।
कोमलता की सुगंध से जननी करती
अपने बच्चों का पालन पोषण।
क्षमा की मिट्टी तैयार करें
हम दयालुता के बीज बोएँ
कोमलता की फसल काटें।
जीवन में सुयश नाम और
प्रसिद्धि करेंगें अर्जित ।
By Durga H Periwal
2021-1-25
No comments:
Post a Comment