The Word gave the hint-
The Word gave the hint-
(शब्द ने संकेत दिया)
The Word gave the hint
Heart approved
Respect intuition
Ethics too indicated
Inner voice support
Inner voice true voice
Never cheat
Truthful guide.
Dreams made on self-instinct
Dreams often come true
Whisper in the ears trust instinct.
Feeling in terms of emotions
Be courageous, trust your knowledge,
Consider self usefulness
Be courageous evaluate yourself
Be skilled at making decisions
Try to mix with people of high caliber.
Make friendship with equanimous people.
Do not chase anyone.
Do not beg for anything.
Do not surrender to friendship.
It's better to walk alone
than someone who is unfit.
Your instinct knows everything
Success depends on our will
शब्द ने संकेत दिया
हृदय ने मंज़ूरी दी
अंतर्ज्ञान का करो सम्मान।
अंतर्ज्ञान से संकेत मिला
भीतर की आवाज ने
इसका किया समर्थन।
अन्तर आवाज सत्य आवाज़
कभी धोखा नहीं देती
करती सही मार्गदर्शक।
स्व-वृत्ति पर बनते सपने
अक्सर सपने होते सच्चे
कान में हो रही सरसराहट
करो भरोसा प्रज्ञान पर
अनुभूति के संदर्भ से होता अहसास
अभिज्ञान से स्वयं पर रखो साहस,
स्वयं की समझो उपयोगिता
साहस हो करो मूल्याकंन अपना
निर्णय लेने में बनो निपुण
उच्च क्षमता के लोगों के साथ उठ बैठ करो
मित्रता बराबर वालों में निभती है
किसी का पीछा नहीं करें।
मित्रता के लिए समर्पण अच्छा नहीं।
अकेले चलना बेहतर है बनिस्पत
अयोग्य व्यक्ति का साथ करें।
किसी भी चीज की भीख मत मांगो।
आपकी वृत्ति सब कुछ जानती है।
सफलता हमारी इच्छाशक्ति पर
करती निर्भर।
Durga H Periwal
2021-2-1
No comments:
Post a Comment