मेरी छोटी बहन मेरी छोटी बहन
अद्भुत उसकी कहानी
पिता बुलाते थे महारानी
जैसा उपनाम दिया पिता ने
वैसा धाम मिला बहना को।
जन्म नाम मिला चम्पा कली
अच्छी पोशाक और आभूषण
पहनने की थी शौकीन।
मनमोहक सुगन्ध
सबको करती मुग्ध।
पवित्र स्वभाव धार्मिक प्रवृति
आध्यात्मिकता में रखती थी रुचि।
मेरी बहना दयालु परोपकारी थी,
दान दक्षिणा में उसकी रुचि थी अपार।
सात पीढ़ियों के साथ सुखमय
जीवन जीने का सौभाग्य मिला
स्नेह भाव बरषाती थी सब पर ।
मिलजुल कर रहती थी
प्रीत निभायी सब संग।
चतुर सुजान दक्ष गृह कार्य में
कभी नहीं थकती थी वह
ईश्वर में परम विश्वास
अडिग अटल थी उसकी श्रद्धा।
बेटे बहू का मान उनपर था भरोसा
उन पर जान न्योछावर करती थी।
ऐसी थी पिता की महारानी
चम्पा मालानी नाम उसका।
By Durga H Periwal
2021-4-21
No comments:
Post a Comment