Saturday, 8 May 2021

O my Love!

 O my Love 

O my Love 

I will love you till the end of my life.

In my entire life 

you had taken care of my smile

What wrong did I do 

without giving me any hint you had left me alone

I will grieve 

in my heart alone till the end of my life.

I know Life is mysterious 

All over black clouds surrounding me 

When my life ends and 

The blue sky will remain foreverBLUE.

! मेरे साथी मेरे जीवन के अंतिम

क्षण तक तुमसे प्यार मेरा रहेगा अचल।

जब से हम तुम मिले तुमने मेरी मुस्कान 

का ध्यान रखा था ऐसे, माली रखता अपने

पौधों का ख़याल जैसे।

ऐसा क्या गुनाह किया मैंने

ऐसी सज़ा दी तुमने

बिना कोई संकेत दिए बिना कहे 

अलविदा चले गये।

मेरे जीवन के अंत तक मुझे 

विलखता छोड़ चले गये।

चारों ओर काले बादलों के बीच 

यह जग लगता रहस्यमय,

मुझे परम विश्वास है जब

मेरा जीवन समाप्त होएगा 

नीला आकाश फिर से 

नीलमणी सा दमकेगा। 

ByDurga H Periwal

2021-4-14(On death anniversary of my husband)


No comments: