Dignity
Dignity
Dignity of human nature
requires that we are able to
face the storms of life.
Dignity is important
in life like oxygen.
We should maintain
our individuality
Dignified person
try to maintain
highest purity in life.
He will not be proud of his
status in his heart.
True happiness is possible
keep control on emotions.
Humor is very important
in decent life.
Confused mind is dangerous
for the family and community.
If we are able to maintain
dignity and decency
No one can humiliate
and abuse us.
In every human life dignity is
absolutely important
Does not matter rich or poor
literate or illiterate.
Dignity and decency
are perfume of life.
Dignity and decency
are the rewards to elevate
consciousness.
Dignified human being is
Solid just like mountain
Wind of anger, greed and lust
Does not effect him.
Dignity teach us
Spirit of humanity.
Accept mistake and
Say sorry that is dignity.
We should learn
Language of dignity.
गौरव गरिमा का साथ रहे
हमारे जीवन में,
हर तूफान का कर सकते
सामना हम जीवन में।
गरिमा महत्वपूर्ण जीवन में,
जैसे ऑक्सीजन जीवन में।
प्रयास हो हमारा व्यक्तित्व
बना रहे हमारा
जीवन में आबरू,विनम्रता
बनी रहे सर्वदा।
अपने रुतबे का न हो अहंकार
और न दें प्राथमिकता।
ओहदे और रुतबे का नही भरोसा
किन्तु रहती साथ शराफ़त हमेशा।
भावनाओं पर रहे नियंत्रण
सच्ची खुशी नहीं असंभव।
गरिमामय जीवन में हास्य
सऔर निश्छलता महत्वपूर्ण।
परिवार और समुदाय के लिए
छल कपट खतरनाक।
यदि गरिमा और शालीनता
बनाए रखने में हों हम सक्षम
कोई हमारा अपमान
नहीं कर सकता तिरस्कार ।
अमीर हो या हो गरीब
साक्षर हो या हो अनपढ़,
मानव जाति की बनी रहे गरिमा।
प्रतिष्ठित इंसान
पहाड़ की तरह होता ठोस
क्रोध,लालच और अहंकार की हवा
नहीं करती उस पर असर।
गरिमा और शालीनता जीवन की
है महक जैसे इतर गुलाब।
गरिमा और शालीनता
हमारे दिल के अनमोल रतन।
गरिमामय जीवन का अमर प्रकाश
दमकती सबके प्रति सद्भावना।
हम गलती करते और करते
क्षमा याचना वह है हमारी गरिमा।
सुन्दर सलोनी सबको
हर्षानेवाली होती गरिमा की भाषा।
By Durga H Periwal
2021-3-4-
No comments:
Post a Comment