INTERNATIONAL WOMEN'S DAY
INTERNATIONAL WOMEN'S DAY
ON THIS SPECIAL DAY
I WISH ALL THE WOMEN
THE JOY AND HAPPINESS
IN THE WORLD.
TODAY AND ALWAYS.
The world is created
Because of women.
The world is beautiful
Because of women.
A woman plans her
Dream better than a man.
And a broken women is capable
to rebuild her life better then a man.
Think like a queen she is not
Afraid of defeat.She maintains
Her feminine beauty but fearlessly fight,
Support and save her country.
Women are decent brave
Strong compassionate.
Women should support each
other they can rock the world.
Women is symbol of power
Women knows power of her mind.
Sometimes women forget her inner strength.
Women is soft and powerful
Women is practical and spiritual.
Women is precious unique
important amazing gift to the world.
A BEAUTIFUL CREATION OF GOD.
वैसे तो हर दिन महिला कीर्ति की हक़दार है।
किन्तु आज का दिन विशेष चुना गया है।
इस विशेष दिवस पर मैं संसार की समस्त
मॉ बहन बेटियों को हार्दिक बधाई देती हूँ।
महिलाओं की वजह से दुनिया ख़ूबसूरत है।
बेटी बचपन में स्वप्न देखती है ,
महिला बन स्वप्न को योजना का रूप देती है।
इस संसार की रचना का श्रेय
समस्त मॉ बहन बेटियों को जाता है।
हृदय से घायल महिला विस्तृत जगत में
बेहतर स्वत:पुनर्निर्माण करने में सक्षम है।
रानियों की तरह हम आत्मविश्वास से जीयें।
वे बहादुरी से मुसीबतों का सामना करती हैं ,
लड़ती हैं भिड़ती हैं हार से डरती नहीं
लड़ने से पीछे हटती नहीं।
कोमल दयालु सभ्य बहादुर बुद्धिमत्ता होती है महिला।
अगर महिलाएँ एक दूसरे का करें समर्थन
दुनिया को हिलाने की रखती हैं शक्ति।
अपनी आंतरिक शक्ति को भूल जाती हैं महिलाएँ
सदा से नारी शक्ति का है प्रतीक।
व्यवहारिक और आध्यात्मिक होती हैं नारी।
नारी दुनिया के लिए अद्वितीय
और महत्वपूर्ण बेशक़ीमती है उपहार ।
परमात्मा की खूबसूरत रचना है नारी।
By Durga H Periwal
2021-3-7
No comments:
Post a Comment