The Gentlest
The Gentlest
The gentlest human being
Can overcome the hardest
Situations created by anger.
Tolerance and peace is
Everywhere admired
And do not need
Permission for entrance.
Educated class and elite class
Behavior could be the best teachers
In the society.
Our work ethics depend on
The virtue of dignity and maturity.
Spiritual life itself is Inspiration.
Life is full of spiritual knowledge
In the absence of spiritual thoughts
Life is shattered and misguided.
With enlightenment solitude
Does not prick like thorns.
Comforting as if the whole universe is with us.
We have to learn to bend before the world
If name and fame is important for us,
If we count our happiness on money
Worry about the future bothers us.
When we want to drain water
from the well we need to bend
the bucket in the well.
Love and warmth of love
can control the mind.
There is no problem this is
a great way to do it.
The real source of joy
in life is contentment.
If we trust self we will
Never have shortage in life.
मनुष्य की सौम्यता कठिन से कठिन
परिस्थिति को मात देने में होती सक्षम।
सहनशीलता और शान्ति सब
जगह प्रशंसनीय है, इन्हें प्रवेश द्वार
की अनुमति की नहीं होती ज़रूरत।
शिक्षित वर्ग और कुलीन वर्ग
का व्यवहार और आचरण
है अबोल शिक्षक।
आध्यात्मिक जीवन स्वयं में होता
प्रेरणादायक।प्रवर्चन की ज़रूरत नहीं।
गरिमा और परिपक्वता हमारी
कार्य प्रणाली पर करती है निर्भर।
अध्यात्म ज्ञान से संवरता जीवन,
आध्यात्मिक विचारों के अभाव में
हम होते गुमराह बिखरता जीवन।
अन्तर्ज्ञान देता सम्पूर्ण आनन्द
कॉटें की तरह नहीं चुभता एकाकीपन।
महसूस होता साथ हमारे है सारा ब्रह्माण्ड।
हमारे लिये जब होते ताम झाम नाम प्रमुख
भविष्य का चिन्तन करता हमें परेशान।
खुशी हमारी जब टिकी हुई है धन दौलत पर
झुकना पड़ेगा हमें दुनिया के आगे,जैसे
कुएँ से पानी निकालना है तो बाल्टी को
झुकना पड़ता है।
कुछ पाना है तो, कुछ देना होगा।
प्रेम और प्रीति मन को नियंत्रण
करने का है भव्य तरीक़ा।
आन्तरिक स्वतन्त्रता का साधन है संतोष।
स्वयं पर अगर हमें है भरोसा
नहीं रहेगी कभी कमी जीवन में।
By Durga H Periwal
2021-3-3
No comments:
Post a Comment