Do not undervalue self
Do not undervalue self
Neither overvalue and thereby create ego.
We should know our Self more than other's (Selves).
When we know the Self
there is no need to get approval from others.
We should have confidence
in self-respect and believe that
nothing is more beautiful
than our soul, our family and this world.
There is no need to look outside for self-value.
All we need in this life is
awareness and confidence;
then success will be certain.
Love your Self to teach others
how they should love themselves (their Selves).
Our super power is within us.
Self-love is not selfish, but is helping
to learn how to love others.
The biggest secret of happiness
is truly to love the Self.
Everyone of us needs to show
how much we care for each other;
in this way we care for ourselves.
We should make our own path
and leave a trail behind.
In life we get many defeats,
but we should never surrender.
We have a brain, and feet that allow us to walk
by ourselves in any direction that we seek (desire).
We can’t achieve anything
if we don't start something.
स्व को न समझें हम कम।
न करें हम अपना मूल्याँकन
और न दें अहंकार को प्रोत्साहन।
ज़रूरत है हम दूसरों से ज्यादा
स्व को दें अहमियत।
स्वयं को जब हम जाते हैं जान
दूसरों के अनुमोदन की नहीं आवश्यकता।
आत्म सम्मान को रखें सर्वोपरि।
और समझें अपने परिवार की श्रेष्ठता।
संसार की खूबसूरती को दें महत्व।
स्व मूल्यांकन के लिए देखें न हम बाहर
सफल जीवन में सिर्फ चाहिए
जागरूकता और आत्मविश्वास।
निश्चय ही सफलता रहती हमारे आसपास।
हमारी आन्तरिक आत्मशक्ति है अपार।
आत्म प्रेम स्वार्थी नहीं है अपितु
हमें सीखाता औरों को प्यार करना।
वास्तव में स्वयं से प्रेम है
खुशी का सबसे बड़ा रहस्य।
करें हम इक दूजे की क़दर।
और करें एक दूसरे का सम्मान।
शेर की तरह हम बनाये अपना पथ
और अपने पीछे छोड़ें पदचाप।
जीवन में हमें मिलती अनेकों बार
हार फिर भी हमे नहीं माननी हार
हमारे पास दिल है दिमाग है और
हमारे पैरों में शक्ति है अद्भुत
निश्चित करें अपना लक्ष्य
अभय चल दे उस दिशा
मिलेगी हमको हमारी चाहत।
अगर हम रहेंगे निष्क्रिय
कुछ नहीं होगा हासिल।
By Durga H Periwal
2021-10-31
No comments:
Post a Comment