Flow of life
Flow of life
We should trust the flow
of our life
and should flow with it.
We need no other force.
Every morning we arise
is our precious privilege
that we are alive.
We breathe
We think
We smile
We enjoy
the beauty of the world.
With the force of life
The mind is its own place
and in itself makes
Heaven of hell
Hell of heaven.
We should give
a chance to life
to flow its own way.
We are born to win
but to be a winner
With force of energy
we should plan to win
Should prepare to win
Should expect to win.
No matter how many billion
individuals we exist in this world.
We all are different souls.
We all grow on our individual ways.
And at our own individual pace.
जीवन का प्रवाह
हमें प्रवाह पर भरोसा करना चाहिए
हमारे जीवन का
और इसके साथ बहना चाहिए।
हमें किसी अन्य बल की आवश्यकता नहीं है।
हर सुबह हम उठते हैं
हमारा अनमोल विशेषाधिकार है
कि हम जीवित हैं।
हम सांस लेते हैं
हम सोचते हैं
हमलोग मुस्कुराते हैं
हम दुनिया की सुंदरता का आनंद लेते हैं।
जीवन की शक्ति के साथ
मन अपनी जगह है
अपने आप में बनाता है
नरक का स्वर्ग
स्वर्ग का नरक।
जीवन को स्वतन्त्र रूप से
बढने का दें अवसर
विजयी होना हमारा है अधिकार
लेकिन विजेता बनने के लिए
स्वचालित ऊर्जा का
सही रूप से करें उपयोग
जीतने की बनायें रूपरेखा।
जीतने के लिये न हों व्यग्र
सदैव रहें हम तत्पर।
कदापि न हों हम नाउम्मीद।
इस दुनिया में चाहे हम कितने भी
अरबों लोग हैं इस संसार में।
सभी आत्माएँ हैं अलग।
भिन्न भिन्न तरीके से होते सब अग्रसर।
By Durga H Periwal
2021-11-7
No comments:
Post a Comment