Listen
Mahatma Gandhi said
God speaks to us every day,
but we don't know how to listen.
First duty of love is to listen.
We should listen our heart first then our mind.
Heart is full of love mind is full of emotions.
Even a child feel valued when listen.
There is a voice no word but we listen.
Listen carefully to what is around us.
Listen completely with curiosity.
Listen with the intent of understanding.
Listening requires respect and sincerity.
Listening requires patience and attention.
Listening other people we develop relationship
Which may help us in bad times.
Listening can avoid misunderstanding.
Listen harmonious sound of forests and waves we enjoy.
महात्मा गांधी ने कहा
कभी कोई भी कहता है
तो हम ध्यान से सुने।
भगवान हर दिन हमसे बात करते है,
लेकिन हम नहीं जानते कैसे सुने?
प्रेम का पहला कर्तव्य सुनना है।
हमें पहले अपने दिल की बात सुननी चाहिए फिर अपने मन की।
दिल प्रेम से भरा होता है, मन भावनाओं से भरा होता है।
यहां तक कि हम एक बच्चे की बात लगन से सुनते हैं
तो वह भी स्वयं को सम्मानित समझता है।
हम अपने प्रिय जानवरों की इच्छा शब्द बिना समझ जाते है।
हमारे आस-पास जो है उसे ध्यान से सुनें।
पूरी तरह से जिज्ञासा के साथ सुनें।
समझ के इरादे से सुनें।
सुनने के लिए सम्मान और ईमानदारी की आवश्यकता होती है।
सुनने के लिए धैर्य और ध्यान की आवश्यकता होती है।
अन्य लोगों को बात ध्यान से सुनकर हम नये संबंध
विकसित कर सकते हैं।
हो सकता है कभी बुरे समय में हमारी मदद कर सकते हैं।
सुनने से गलतफहमी से बचा जा सकता है।
जंगलों और लहरों के सामंजस्यपूर्ण ध्वनि को सुनकर
हम आनंद ले सकते हैं।
By Durga H Periwal
30.11.2019 (FB)
No comments:
Post a Comment