FATE
FATE
We believe it or not so far
The fate is the greatest mystery of life.
We are puppets in the hand of fate
We do not see the strings
Thus cannot change the fate.
We are captains of our souls
We can change our attitude.
Actions are seeds of our destiny
Every human being has right
To decide his destiny.
We do not meet people by accident
They are meant to cross
Our paths for a reason.
Have confidence in self
Welcome them treat them well from heart.
I attach any importance to life
Life is a fate of uncertainty.
Every moment uncertainty is there
Do not give too much attention.
Some times wrong choices brings
Us to right places due to fate.
Life can take new shape with our actions
Like morning star shines in the sky.
Winners do not believe in fate
Losers do not believe in destiny.
We are puppets of our fate.
माने या न माने अब तक हमारी नसीब
जीवन का है सबसे बड़ा रहस्य।
भाग्य के हाथ की हम हैं कठपुतली।
नहीं देख सकते हम संचालक के हाथों की डोर।
नहीं बदल सकते हम नसीब की दिशा।
हम अपनी आत्मा के कप्तान हैं ज़रूर,
बदल सकते हैं हम अपना दृष्टिकोण।
कर्म हमारे भाग्य के बीज हैं,
कार्य कृतियों की ज़िम्मेदारी है हमारी।
अपने भाग्य का फैसला करने के लिए।
हमारा अधिकार है भाग्य को सही दिशा ले जायें हम।
इत्तफ़ाक़ से हम संसार मे नहीं मिलते एक दूसरे से
नसीब हमें एक दूसरे से मिलाती है,
मिलने वाले हमें कर सकते हैं गुमराह,
कभी कभी नयी दिशा भी दिखा सकते हैं।
सबके साथ व्यवहार हमारा हो उचित,
हृदय से करें सत्कार उनका, न लाये संशय मन में।
जीवन में अनिश्चतता व्यापक है निरन्तर।
ग़लत व्यवहार का कोई महत्व नहीं।
समयान्तराल में हमारा ग़लत निर्णय
भी हमें भाग्यवश सही स्थान देता है पहुँचा।
हमारी कार्य कृतियॉ बदल सकती
हैं जीवन की दिशा।
जैसे समस्त आसमान में
तारों का समूह हो जाता है लुप्त,
सिर्फ़ चमकता है सुबह का तारा ।
विजेता नहीं करते भाग्य पर विश्वास
हारने वाले नहीं करते कर्म पर विश्वास।
मन काहे होत उदास रे
तेरा व्यवहार तेरे हाथ रे।।
Kabeer says no one
can change fate whatever
effort you do.
करम करीना लिखि गया
अब कुछ लिखा न जाय
मासी घंटा न तिल बढ़े
कोटिक करो उपाय।।
By Durga H Periwal
22-2-2021
No comments:
Post a Comment