Overcome adversity
Overcome adversity
And challenges ,
With bravery
Fight with courage.
God helps them with smile.
Within every adversity
Contains seeds of opportunity.
Adversity and challenge
Tests our strength.
Gold heats up in the fire
Then shines.
In life wisdom,efficiency,
Intelligence and feasibility
Are important ingredients.
Our success depends on our actions.
Nothing depends on luck.
Our good behavior and
Our philosophy is our "Kamdhenu"
Patience is our savior.
Tolerance and perseverance are our lives.
Stay away from doubts,
Disaster will remain away from us.
Keep distance from blasphemy and praise.
Maintain strong thoughts.
The name will be high,
The identity will be high,
The progress will touch the sky.
प्रतिकूलता पर काबू पाएं
बहादुरी के साथ चुनौतियों से
हिम्मत से लड़ें हम।
मुस्कुरा कर ईश्वर देता उनका साथ
हर प्रतिकूलता में होते अवसर के बीज।
प्रतिकूलता और चुनौतियॉ हमारी
दृढ़ता का करती परीक्षण।
सोना आग में तपता है फिर है चमकता ।
जीवन में ज्ञान,दक्षता, निपुणता
कुशल व्यवहार हैंमहत्वपूर्ण तत्व।
हमारी सफलता हमारे
कार्यों पर करती है निर्भर ।
बग़ैर संगी साथी भाग्य बिचारा
अकेला कुछ नहीं कर सकता।
हमारा सदव्यवहार और
दर्शन है हमारा "कामधेनु"।
धैर्य हमारा तारणहार।
सहिष्णुता और दृढ़ता
है हमारा जीवन ।
शंकाओं से दूर रहें हम
विपदा हमसे दूर रहेगी।
निन्दा और प्रशंसा से
बनाए रखें हम दूरी ।
अभिमान नहीं स्वाभिमान
रहे साथ हमारे
छोटी सी गौरैया अपने
श्रम और साहस से
उड़ती कोसों दूर।
शक्तिमान हैं हम मानव
अपनी वीर्यता से सुख दुख
का सागर कर सकते पार
प्रगति करेगें जीवन में।
नाम ऊँचा होगा,हमारा
पहचान छूएगी आसमान।
By Durga H Periwal
2021-2-11(FB)
No comments:
Post a Comment