Wednesday 12 May 2021

Life is not a competition ground

Life is not a competition ground

Life is not a competition ground

Each one of us  is on our own journey

Each one of us has own choice 

Own value and own capacity.

If we continuously compete 

With others become bitter

If we continuously compete 

With self become better.

Positive thinking positive attitude 

Attracts prosperity peace and joy.

Creativity is within us more we use more we get.

Do not be sad that roses have thorns 

Be happy thorns have roses.

Life has an echo what we send out  it comes back 

What we give it comes back to us.

What we sow we reap.

What we think about others so do we are. 

What we see in others so it is in us.

Never regret any thing happened in life 

It can not be changed undone or forgotten

So take it as lesson learned and move on.

Certainly life becomes beautiful when 

We become good to self as good to others.

Better not to waste time in explanation to people

They will understand what they want.

हमारा जीवन प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र नहीं,   

हम अपनी अपनी टिकट लेकर आए हैं।

हम में से हर एक की यात्रा का अलग कम्पार्टमेन्ट

अलग गाड़ी अलग प्लेटफ़ार्म अलग स्थान और 

अलग अवधि और यहॉ तक की अलग समय है निर्धारित ।

सबकी है अपनी अपनी पसंद।

हमारा मूल्य और स्वयं की क्षमता अलग।

अगर हम लगातार प्रतिस्पर्धा करते हैं दूसरों के साथ,

जीवन में कडुवाहट की बेल फैलेगी सब तरफ

अगर हम स्वयं के साथ करते हैं प्रतिस्पर्धा फल होगा मीठा।

सकारात्मक सोच सकारात्मक दृष्टिकोण

आकर्षित करती समृद्धि शांति और आनंद ।

रचनात्मकता हमारे अन्दर है निर्मित।

जितना अधिक हम प्रयोग करेंगे उतनी 

अधिक तीव्र होगी रचनात्मकता।

गुलाब के साथ कॉटों को देख हम होते व्यथित 

दुखी न हों कि गुलाब में कांटे होते हैं क्यों न हम 

सोचें कॉटों के साथ भी गुलाब रहते हैं खुश।

कहावत है जैसी करनी वैसी भरणी।

जीवन में जैसा व्यवहार हम औरों 

के साथ करते हैं वैसा हम पाते हैं।

हम जो देते हैं वह 

हमारे पास वापस आता लौटकर।

हम जो बोते है काटते है वही।

जैसी हमारी सोच 

वैसे ही सोचते हम औरों के लिये।

दूसरों को वैसी ही दृष्टि से 

हम देखते हैं जैसे हैं हम।

गत काल में जो घटित हुआ उसके 

अफ़सोस से क्या होगा हासिल।

बीती हुई किसी भी बात का 

कभी अफसोस न करें हम। 

कभी कभी विगत घटनाओं को 

भुलाना होता मुश्किल,

इसलिए पिछली भ्रान्ति से 

सबक लें हम और बढ़ें आगे ।

निश्चित रूप से जीवन सुंदर होगा हमारा।

स्वयं की प्रतियोगिता में,

हम दूसरों के समान ही अच्छे बन सकते हैं।

स्पष्टीकरण से हमारा 

बेशक़ीमती वक्त जाया न करें हम

बेहतर है हम अपनी कुशलता से 

अपने काम में गतिमान रहें।

लोगों को समझाना है अति मुश्किल,

वे वही समझना चाहते हैं जैसी उनकी बुद्धि। 

By Durga H Periwal 

2021-2-9 

No comments: